राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अपने ही हाथों पर ज्वलनशील केमिकल डालकर रची आभूषण लूटने की झूठी साजिश, आरोपी गिरफ्तार - FAKE JEWELLERY ROB CASE

जयपुर पुलिस ने अपने हाथों पर ज्वलनशील केमिकल डालकर आभूषण लूटने की झूठी साजिश रचने वाले आरोपी किया गिरफ्तार.

FAKE JEWELLERY ROB CASE
आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 9:40 PM IST

जयपुर :अपने हाथों पर ज्वलनशील केमिकल डालकर आभूषण लूटने की झूठी साजिश रचने के मामले में करधनी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने आभूषण अपने घर पर रखकर और फिर ज्वलनशील केमिकल डालकर ज्वेलरी लूटने की झूठी खबर दी थी. पुलिस ने मामले में आरोपी मनोज कुमावत को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक कालवाड़ निवासी परिवादी मनोज कुमावत ने कालवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह कुंदन जढ़ाई का काम करता है. बजरंग ज्वेलर्स चौड़ा रास्ता पर मोहित सोनी की दुकान पर भी काम करता है. मोहित सोनी की दुकान से पहले लेकर गए करीब 96 ग्राम वजन के गहनों में जढ़ाई का काम करने के लिए गहनों को लेकर अपने घर से जोहरी बाजार जा रहा था. कालवाड़ रोड पर शनि मंदिर के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने रोक लिया और परिवादी के हाथों पर ज्वेलनशील केमिकल डालकर सोने के आभूषण से भरा बैग छीन लिए. दोनों व्यक्ति ज्वेलरी लूटने के बाद मौके से फरार हो गए. रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की.

इसे भी पढ़ें -लूट व डकैती की साजिश रचने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, फर्जी पुलिसकर्मी बनकर करते थे ठगी - ACCUSED ARRESTED IN BHILWARA

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश के लिए एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंगल और एसीपी झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत के निर्देशन में करधनी थाना अधिकारी हरीश सोलंकी के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने परिवादी को साथ लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज देखकर घटनास्थल की तस्दीक की गई. इस दौरान घटना के बारे में संदेह पैदा हो गया. संदेह की स्थिति उत्पन्न होने पर परिवादी से सख्ती और मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई.

पूछताछ करने पर परिवादी ने बताया कि मेरी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण और मेरे मकान का काम चलने के कारण पैसों की आवश्यकता थी. इसलिए मोहित सोनी के आभूषणों को अपने घर पर ही रख दिया था. इसके बाद अपने हाथों पर स्वयं ज्वलनशील केमिकल डालकर आभूषण लूट कर ले जाने के संबंध में झूठी खबर फैला दी थी. परिवादी की ओर से झूठी सूचना देने पर परिवादी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी को धारा 170 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details