राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भैंसों के बाड़े में ऑफिस बनाकर IPL क्रिकेट मैच पर लगा रहे थे सट्टा, 6 गिरफ्तार - Betting On IPL Cricket Match - BETTING ON IPL CRICKET MATCH

Jaipur Police Action, आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले 6 आरोपियों को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस से छुपने के लिए भैंसों के बाड़े में ऑफिस बनाकर सट्टा लगाने का काम कर रहे थे.

6 Arrested In IPL Cricket Betting
6 Arrested In IPL Cricket Betting

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 9:40 PM IST

जयपुर.हरमाड़ा थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने सट्टा लगाने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की कब्जे से 3 लैपटॉप, 18 मोबाइल, जिओ फाइबर राउटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद की है. आरोपी महादेव एप के माध्यम से सट्टे की लाइन लेकर सट्टा लगवा रहे थे. आरोपियों ने पुलिस से छुपने के लिए भैंसों के बाड़े में बने कमरे में सट्टा चलाने का ऑफिस बनाया था. पुलिस ने मामले में सीकर निवासी श्रवण सिंह, अजीत सिंह, हिम्मत सिंह, प्रकाश चंद जाट, देवीलाल और चूरू निवासी विष्णु को गिरफ्तार किया है.

पशुओं के बाड़े में था ऑफिस : डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया के मुताबिक वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. निर्देशों के मद्देनजर हरमाड़ा थाना इलाके में सट्टा गिरोह की सूचना मिलने पर एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक और एसीपी चोमू अशोक चौहान के निर्देशन में हरमाड़ा थाना अधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. सूचना मिली थी कि टोड़ी मोड़ पर मेहता पैलेस के पास एक पशुओं के बाड़े में एक गिरोह आईपीएल मैचों पर करोड़ों का ऑनलाइन सट्टा चलाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है.

पढ़ें. आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ एक्शन, दो मामलो में 5 आरोपी गिरफ्तार

6 आरोपी गिरफ्तार : आरोपी आईपीएल क्रिकेट मैच राजस्थान रॉयल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 20-20 क्रिकेट मैच में करोड़ों रुपए के सट्टे लगा रहे थे. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से ऑनलाइन सट्टा उपकरण में उपयोग लिए जा रहे 3 लैपटॉप, 18 मोबाइल, जिओ फाइबर राउटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद की गई. करोड़ रुपए का हिसाब लिखा हुआ रजिस्टर भी बरामद किया गया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की ओर से महादेव एप के माध्यम से सट्टे की लाइन लेकर सट्टा लगाया जा रहा था. आरोपियों ने सट्टे की खाईवाली की लाइन कहां से प्राप्त की है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल है, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस की जांच में लोहा मंडी रोड पर रहने वाले प्रदीप चौधरी की सट्टा गिरोह में भूमिका सामने आई है. पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details