जयपुर.हरमाड़ा थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने सट्टा लगाने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की कब्जे से 3 लैपटॉप, 18 मोबाइल, जिओ फाइबर राउटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद की है. आरोपी महादेव एप के माध्यम से सट्टे की लाइन लेकर सट्टा लगवा रहे थे. आरोपियों ने पुलिस से छुपने के लिए भैंसों के बाड़े में बने कमरे में सट्टा चलाने का ऑफिस बनाया था. पुलिस ने मामले में सीकर निवासी श्रवण सिंह, अजीत सिंह, हिम्मत सिंह, प्रकाश चंद जाट, देवीलाल और चूरू निवासी विष्णु को गिरफ्तार किया है.
पशुओं के बाड़े में था ऑफिस : डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया के मुताबिक वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. निर्देशों के मद्देनजर हरमाड़ा थाना इलाके में सट्टा गिरोह की सूचना मिलने पर एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक और एसीपी चोमू अशोक चौहान के निर्देशन में हरमाड़ा थाना अधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. सूचना मिली थी कि टोड़ी मोड़ पर मेहता पैलेस के पास एक पशुओं के बाड़े में एक गिरोह आईपीएल मैचों पर करोड़ों का ऑनलाइन सट्टा चलाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है.