राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

5वीं कक्षा की छात्रा से अश्लीलता करने वाले स्कूल बस चालक को 7 साल की सजा - JAIPUR POCSO COURT

जयपुर पॉक्सो कोर्ट ने 5वीं कक्षा की छात्रा से अश्लीलता करने वाले स्कूल बस चालक को सजा सुनाई है.

POCSO COURT SENTENCED,  SENTENCED THE SCHOOL BUS DRIVER
जयपुर पॉक्सो कोर्ट का फैसला. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2025, 8:07 PM IST

जयपुरःजिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को स्कूल से घर छोड़ने के दौरान उससे अश्लीलता करने वाले बस चालक को सात साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. पीठासीन अधिकारी कैलाश अटवासिया ने अपने आदेश में कहा कि 57 साल के अभियुक्त ने दस साल की पीड़िता के साथ उसकी लज्जा भंग करने के उद्देश्य से अश्लीलता की. ऐसे में उसके प्रति नरमी का रुख नहीं अपनाया जा सकता.

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक विजया पारीक ने बताया कि 5 मई, 2023 को पीड़िता के चाचा ने अमरसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि उसकी भतीजी निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ती है. बीते दिन जब वह स्कूल से वापस आ रही थी तो सभी सवारियों के उतरने के बाद वह बस में अकेली रह गई. इस दौरान बस चालक ने उसे पानी की बोतल पकड़ाने के बहाने अपने पास बुलाया और उसके साथ अश्लीलता की.

पढ़ेंः9 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के दोषी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाया फैसला, 20 साल की सजा

जब पीड़िता चिल्लाई तो अभियुक्त ने उसे छोड़ दिया. इस पर पीड़िता ने घर पहुंच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया. वहीं, अभियुक्त की ओर से कहा गया कि पूर्व की रंजिश होने के चलते उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त को सजा सुनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details