राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने पोर्ट्रेट बना रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि

जयपुर के चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने पोर्ट्रेट बनाकर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है.

रतन टाटा का पोट्रेट
रतन टाटा का पोट्रेट (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

जयपुर : भारत के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद उन्हें लोग आज भी याद कर रहे हैं. जयपुर के एक वरिष्ठ चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने मंगलवार को रतन टाटा को अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी. चंद्र प्रकाश गुप्ता ने रतन टाटा का लाइव पोर्ट्रेट बनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

भारत के उद्योगपति रतन टाटा का 9 अक्टूबर को निधन हो गया था. इसके बाद से लगातार भारत के लोग उन्हें याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी क्रम में जयपुर के एक वरिष्ठ चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने अपने अंदाज में रतन टाटा को याद किया और उन्हें अपनी तरफ से एक अनूठी श्रद्धांजलि भी दी. चंद्र प्रकाश गुप्ता तेल चित्र बनाने में माहिर हैं और अपनी इसी कला के जरिए उन्होंने उद्योगपति रतन टाटा का लाइव तेल चित्र बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पढ़ें.अपने पीछे अपार संपत्ति छोड़ गए रतन टाटा, जानें किसको मिलेंगे 3800 करोड़ रुपये

चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता राष्ट्र के नायकों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. चित्रकार गुप्ता ने मालार्पण में उद्योगपति रतन नवल टाटा का जीवंत तेल चित्र बनाकर अपनी कूंची से उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. गुप्ता ने 40 मिनट में रतन टाटा का पोट्रेट बनाया. इस अवसर पर समाजसेवी सुधीर माथुर, कवि रोहित कृष्ण नंदन, माही, संदेश, माला व अन्य लोग उपस्थित रहे.

बता दें कि चंद्र प्रकाश गुप्ता पिंक सिटी जयपुर के जाने-माने चित्रकार हैं और पिछले 25 सालों से वह राजस्थान के शहीदों को तेल चित्र बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि देते आ रहे हैं. उनका यह सफर कारगिल युद्ध से शुरू हुआ था और आज तक जारी है. गुप्ता न केवल शहीदों के चित्र बनाते हैं बल्कि राजस्थान के उन शहीदों के घर जाकर उनके परिजनों को यह तेल चित्र भेंट भी करते हैं. उनका कहना है कि ऐसा करके वे शहीदों को अपनी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details