जयपुर.देश में एक बार फिर किसान आंदोलन की तैयारी है. केंद्र सरकार के खिलाफ होने वाले किसान आंदोलन को लेकर जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि ये कुछ सियासी विचारधारा के लोग हैं, जो चुनाव के वक्त वैसे ही आते हैं, जैसे बारिश के समय संक्रमण पैदा होता है. वहीं, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि कुछ विचारधारा के लोग हैं, जो आम जनता को भ्रमित करने के लिए आंदोलन करते हैं, लेकिन इससे उन्हें कुछ खास फायदा होने वाला नहीं है.
देश का किसान नहीं होगा भ्रमित :सांसद रामचरण बोहरा ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि कुछ सियासी विचारधारा के लोग देश के किसानों को भ्रमित करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. चुनाव के समय इनकी सक्रियता एकदम से बढ़ जाती है. ये लोग ठीक वैसे हैं, जैसे बारिश के आते ही संक्रमण पैदा होता है. बोहरा ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल व केवल विकास लिए समर्पित पार्टी है. हम देश की जनता व अन्नदाता के लिए काम करते हैं, न कि चुनावी सियासत के लिए. भाजपा सबका विकास चाहती है. दरअसल, सोमवार को राजधानी जयपुर में किसान मोर्चा की ओर से ग्राम परिक्रमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत शामिल हुए थे. वहीं, कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए जयपुर सांसद ने ये बातें कही.