जयपुर. सराफ़ा बाज़ार में बीते दिनों कीमत में गिरावट के बाद मंगलवार को सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है, तो वहीं चाँदी की कीमतों में फिर गिरावट देखने को मिली है. मंगलवार को सोने की कीमतों में 200 रुपए की बढ़त देखने को मिली, जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमते 68,000 रु. प्रति 10 ग्राम रहीं. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 200 रु. की बढ़त देखने को मिली है. 22 कैरेट सोने के दाम 63,700 रु. प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए. इसके अलावा चाँदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. चाँदी में 100 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद चांदी के दाम 76,000 रुपए प्रति किलो रहे.
गेंहू और सरसों में नरमी :जयपुर मंडी में नई फसल की आवक शुरू होने के बाद गेहूं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. नई फसल की आवक के बाद जयपुर मंडी में गेहूं 50 रुपए क्विंटल नरम हो गया. वहीं, सरसों में 25 रुपए क्विंटल की गिरावट रही, लेकिन सरसों कच्ची घाणी तेल स्थिर रहा. सामान्य कारोबार से ग्वार सीड और चीनी के भावों में बदलाव नहीं हुआ.