राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिश्वतकांड ने छीना मुनेश गुर्जर से पद, पट्टों की फाइलों ने बिगाड़ा सारा खेल ! 13 महीने में तीसरी बार हुई सस्पेंड - Heritage Mayor Munesh Suspended

आखिरकार राज्य सरकार ने जयपुर के हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर को निलंबित कर दिया. उन्हें पार्षद पद से भी निलंबित किया गया है. महापौर गुर्जर के खिलाफ एसीबी में मामला विचाराधीन है. सरकार ने उन्हें नोटिस दिया था.

Heritage Mayor  Munesh  Suspended
महापौर मुनेश गुर्जर को किया निलंबित (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2024, 7:30 PM IST

जयपुर: हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है. सरकार की ओर से 18 सितंबर को दिए गए नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं होने के चलते स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम ने महापौर के सस्पेंशन ऑर्डर जारी किए. मुनेश गुर्जर को महापौर पद के साथ-साथ वार्ड 43 पार्षद पद से भी निलंबित किया गया है.

स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम ने बताया कि मुनेश गुर्जर की ओर से पट्टा जारी करने की एवज में रिश्वत राशि प्राप्त करने से संबंधित प्रकरण में स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक (क्षेत्रीय) को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था. जांच अधिकारी ने मुनेश गुर्जर को सुनवाई का अवसर देते हुए, रिपोर्ट विभाग को भेजी. विभाग को प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मुनेश गुर्जर के अपने पति सुशील गुर्जर के कहने से पट्टों पर हस्ताक्षर करने, पट्टों के बारे में अपने पति से चर्चा कर उनको लम्बित रखने और प‌ट्टों की एवज में रिश्वत राशि प्राप्त कर हस्ताक्षर करने के आरोप प्रथम दृष्ट्या प्रमाणित पाए गए.

पढ़ें: हाईकोर्ट ने मेयर मुनेश गुर्जर की याचिका पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए टाली

रिपोर्ट में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39(1) के तहत मुनेश गुर्जर को सुनवाई का अवसर देते हुए विभाग ने स्पष्टीकरण नोटिस भी जारी किया था. स्पष्टीकरण नोटिस का जवाब संतोषपद्र नहीं पाया गया. आदेश में कहा गया है कि प्रकरण के तथ्यों, प्राप्त रिपोर्ट और अभियोजन स्वीकृति के आधार पर मुनेश गुर्जर की संलिप्तता प्रथम दृष्ट्या जाहिर होती है. ऐसे में महापौर पद के अनुरूप आचरण और व्यवहार नहीं करने और पद का दुरूपयोग करने के चलते राज्य सरकार ने मुनेश गुर्जर के खिलाफ न्यायिक जांच करवाने का फैसला लिया है. वहीं, मेयर पद पर बने रहने से विचाराधीन न्यायिक जांच को प्रभावित करने की संभावना को देखते हुए मुनेश गुर्जर को हेरिटेज नगर निगम की महापौर और वार्ड 43 पार्षद पद से निलंबित किया गया है.

मुनेश तीसरी बार हुई निलंबित:ये तीसरा मौका है जब मुनेश गुर्जर को उनके पद से निलंबित किया गया है. इससे पहले 5 अगस्त 2023 और 26 सितंबर 2023 को भी उन्हें सस्पेंड किया जा चुका है, लेकिन दोनों बार उन्हें राहत मिली और वो दोबारा मेयर की कुर्सी पर आकर बैठीं. अभी भी मुनेश गुर्जर की एसीबी में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की याचिका पर कोर्ट में मामला विचाराधीन है. जिस पर दो सप्ताह बाद सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details