राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर अग्निकांड मामले में जिला कलेक्टर ने गठित की जांच कमेटी, 6 अधिकारियों को किया शामिल - JAIPUR CNG TANKER BLAST CASE

जयपुर के भांकरोटा में हुए अग्निकांड मामले की जांच के लिए जिला कलेक्टर ने गठित की जांच कमेटी.

JAIPUR CNG TANKER BLAST CASE
जिला कलेक्टर ने गठित की जांच कमेटी (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 8 hours ago

Updated : 7 hours ago

जयपुर : जयपुर के भांकरोटा में हुए अग्निकांड मामले में जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने एक जांच कमेटी का गठन किया है. इस जांच कमेटी में अलग-अलग विभागों के छह अधिकारियों को शामिल किया गया है. जांच कमेटी के लिए जितेंद्र कुमार सोनी ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया. जिला कलेक्टर ने बताया कि जयपुर के भांकरोटा में हुए एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच हादसे के मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने के आदेश राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए थे. इसी आदेश के क्रम में इस जांच कमेटी गठन किया गया है.

जांच कमेटी में ये अधिकारी शामिल

  • अतिरिक्त जिला कलेक्टर, द्वितीय जयपुर
  • प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जयपुर प्रथम (सदस्य सचिव)
  • अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, पश्चिम जयपुर
  • अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर
  • मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय
  • परियोजना निर्देशक, एनएचएआई जयपुर

इसे भी पढ़ें -सीसीटीवी में दिखा खौफ का दर्दनाक मंजर, पलभर में क्षेत्र बना फायरबॉल - JAIPUR CNG TANKER BLAST CASE

कलेक्टर ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुझाव भी कमेटी जांच रिपोर्ट में शामिल करेगी. जांच रिपोर्ट राज्य सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की ईमेल आई डी addl.rd.tdr@rajasthan.gov.in पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि जयपुर के भांकरोटा में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा देखने को मिला. इस हादसे में एलपीजी टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे भीषण अग्निकांड हो गया. इस हादसे में अब तक 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और दर्जनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने 37 गाड़ियों के जलने की पुष्टि की :भांकरोटा अग्निकांड में पुलिस ने 37 गाड़ियों के जलने की पुष्टि की. इसमें 6 बड़े ट्रक, एक छोटा ट्रक, 5 ट्रेलर, 2 बस, 5 कंटेनर, कई कारें, ऑटो, बाइक सहित अन्य वाहन शामिल हैं. पुलिस ने गाड़ियों के नंबरों के साथ मॉडल की भी जानकारी साझा की है. सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

Last Updated : 7 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details