क्रिकेट बैट से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या... जयपुर. राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में एक ठेला लगाने वाले युवक की हत्या का मामला सामने आया है. क्रिकेट बैट से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या की गई. हत्या का आरोप एक इंस्पेक्टर के बेटे पर लगा है. आरोपी युवक की हत्या करने के बाद शव को गाड़ी में डालकर अस्पताल भी ले गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सूचना मिलते ही करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान जगदंबा नगर कॉलोनी निवासी मोहन के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी क्षितिज के पिता सीएमओ में तैनात हैं.
पढ़ें :पुष्कर के निकट किशनपुरा गांव में युवक की बेरहमी से किया कत्ल, परिजनों ने अस्पताल से शव उठाने से किया इनकार
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. आरोपी क्षितिज स्कूटी लेकर घर से बाहर गया था. वहीं, मोहनलाल सड़क पर पैदल घूम रहा था. इस दौरान आरोपी क्षितिज और मृतक मोहन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद क्षितिज अपनी स्कूटी को घर के अंदर खड़ी करके हाथ में बैट-बल्ला लेकर बाहर आया और मोहन पर बैट-बल्ले से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया.
चीख-पुकार सुनकर आरोपी के पिता भी घर से बाहर निकल कर मौके पर पहुंचे. इस दौरान क्षितिज के पिता भी सीसीटीवी फुटेज में मौके पर मौजूद नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर नजर आ रहा है किस तरह से सिर पर लगातार ताबड़तोड़ वार किए गए और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. मोहनलाल घायल होकर सड़क पर गिर गया और लहूलुहान हो गया.
जमीन पर गिरने के बाद भी आरोपी ने बैट से वार किया. वारदात के बाद आरोपी के परिवार के सदस्य लहूलुहान मोहन को कार में डालकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मोहन को मृत घोषित कर दिया. अंदेशा जताया जा रहा है कि मोहन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. आरोपी के पिता मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात बताए जा रहे हैं. हालांकि, पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारी भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक मृतक मोहनलाल सब्जी का ठेला चलाता था और नशा करने का आदी था. मृतक और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिससे गुस्सा होकर आरोपी क्षितिज ने घर से बैट निकालकर आरोपी पर ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी से पूछताछ करके मामले की जांच की जा रही है.