राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मैसेज को लेकर भाइयों में झगड़ा, एक ने दूसरे के सीने में चाकू घोंपकर की हत्या - Jaipur Crime - JAIPUR CRIME

Murder in Jaipur, राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. मैसेज को लेकर भाइयों में झगड़ा हो गया, जिसके बाद एक भाई ने दूसरे के सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वहीं, एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया.

MURDER IN JAIPUR
मैसेज को लेकर भाइयों में झगड़ा, एक की मौत (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 7:15 PM IST

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में व्हाट्सएप ग्रुप पर हुए झगड़े के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज को लेकर दो मौसरे भाइयों के बीच में कहासुनी हो गई. नाई की थड़ी इलाके में एक मौसेरे भाई ने दूसरे मौसेरे भाई के सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वहीं, मृतक युवक का साथी गंभीर घायल हो गया. 25 वर्षीय सलमान अंसारी की हत्या हुई है. वहीं, अन्य युवक शाहरुख घायल हुआ है. सूचना मिलते ही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मृतक का शव एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. वहीं, घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.

जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी राजेश कुमार मीणा के मुताबिक दो मौसेरे भाइयों के बीच व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी मैसेज को लेकर कहासुनी हो गई थी. शुक्रवार देर रात को सलमान नाम का युवक अपने साथी शाहरुख और अन्य युवकों के साथ अपने मोसेरे भाइयों को समझाने के लिए उनके पास गया था. जयसिंहपुर खोर थाना इलाके में नाई की थड़ी क्षेत्र में व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज को लेकर झगड़ा हो गया.

पढ़ें :रंजिश के चलते युवक की पीट पीट कर हत्या, आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार - Murder In Banswara

झगड़ा होने पर सलनाम नाम के युवक ने चाकू निकाल लिया. इस दौरान अन्य युवकों ने बीच-बचाव का प्रयास किया. झगड़े के दौरान चाकू सलमान अंसारी के सीने में घुस गया. चाकू घुसने से सलमान अंसारी लहूलुहान होकर घायल हो गया. बीच-बचाव करने सलमान का साथी युवक शाहरुख दौड़कर पहुंचा तो हमला करने वाले युवक ने शाहरुख के पेट में भी चाकू घोंप दिया. दोनों ही लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए. हमला करने वाला युवक और उसके साथी मौके से फरार हो गए. आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. लोगों ने गंभीर घायल अवस्था में सलमान अंसारी और शाहरुख को सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान शनिवार सुबह सलमान की मौत हो गई. वहीं, शाहरुख का गंभीर हालत में इलाज जारी है. पुलिस हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है.

जयसिंहपुरा खोर के सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार के मुताबिक मृतक सलमान अंसारी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. एक साल से नाई की थड़ी जयसिंहपुरा खोर इलाके में रह रहा था. मृतक प्रताप नगर इलाके की एक टेलीकॉम कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था. मृतक सलमान अंसारी के परिजनों ने व्हाट्सएप पर खान परिवार के नाम से एक ग्रुप बना रखा था. पिछले दिनों से सलमान के मौसेरे भाई असलम, जमीर और साहिल व्हाट्सएप ग्रुप पर सलमान के खिलाफ गलत मैसेज कर रहे थे. व्हाट्सएप मैसेज को लेकर मौसेरे भाइयों के बीच झगड़ा हो गया. इसी बात को लेकर एक मौसेरे भाई ने दूसरे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. शनिवार शाम को मृतक सलमान के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details