जयपुर :राजधानी जयपुर की बिंदायका थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. मृतक महिला के पति ने ही हत्या की साजिश रची थी. हेयर ड्रायर के तार काटकर बिजली के करंट का उपयोग करके महिला की हत्या की और फिर हत्या को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया. मामले में गुरुवार को पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वैशाली उत्सव अपार्टमेंट में 13 अक्टूबर को फ्लैट से महिला का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ था.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक 13 अक्टूबर को मृतक महिला आरती गुप्ता के परिजनों ने बिंदायका थाने में सूचना दी थी कि वैशाली उत्सव अपार्टमेंट में फ्लैट में आरती रहती है, जो फोन नहीं उठा रही है. आरती के पति से फोन पर बात की तो बताया कि 2 दिन से अलवर काम करने गया हुआ है. आरती किसी का फोन नहीं उठा रही है. महिला के परिजन फ्लैट पर गए तो गेट अंदर से बंद था. सूचना मिलते ही पुलिस अपार्टमेंट में पहुंची. धक्का मार कर दरवाजे का लॉक तोड़कर परिजनों के साथ अंदर प्रवेश किया तो बेडरूम का पंखा चल रहा था. अंदर कोई भी नहीं था.
बाथरूम में जाकर देखा तो गेट हल्का खुला था. आरती उल्टी गिरी थी. वहीं, कमरे से बदबू आ रही थी. पास में ही एक तार लगा हुआ था, जिसको प्लग में लगाकर तार नंगे कर आरती के हाथ के पास लिपटा हुआ था. तार का अगला हिस्सा हेयर ड्रायर टूटे हुए बाथरुम के कोने में पड़ा था. पुलिस ने महिला के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंगल और एसीपी बगरू हेमेंद्र शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. मृतक महिला के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई.
तकनीकी रूप से अनुसंधान किया गया. घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई. महिला के पति सुनील कुमार को डिटेन करके पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह सुबह जल्दी ही काम के लिए अलवर निकल गया था. महिला ने गेट तक छोड़ा था. पूछताछ में महिला का पति सही तरीके से सवालों के जवाब नहीं दे पाया. महिला के पति ने रोते हुए बताया कि 13 साल बड़ी होने के बावजूद भी पैसों के चक्कर में शादी की गई थी, लेकिन पैसा भी नहीं मिला. इसलिए उसका पति छुटकारा चाहता था. महिला के पति ने ही अपनी पत्नी की करंट लगाकर हत्या कर दी.