जयपुर एयरपोर्ट को फिर से मिली बम से उड़ाने की धमकी... (ETV Bharat Jaipur) जयपुर.राजस्थान केजयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बार-बार धमकियां दी जा रही हैं. रविवार को एक बार फिर से एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. रविवार दोपहर को करीब 3:30 बजे एयरपोर्ट अथॉरिटी को ई-मेल करके बम से उड़ाने की धमकी दी गई. जिसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई. पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.
सीआईएसएफ के जवानों ने पूरे एयरपोर्ट पर अभियान चलाकर चेकिंग की. डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर जांच की गई. लेकिन एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पहले भी कई बार जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं. इससे पहले 29 अप्रैल को भी एयरपोर्ट प्रशासन को धमकी मिली थी.
पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट को तीसरी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट - Email To Bomb Jaipur Airport
जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के ऑफिशियल आईडी पर धमकी भरा मेल प्राप्त होने के बाद एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. मेल में लिखा था कि 2 घंटे में जयपुर एयरपोर्ट को उड़ा देंगे. बम स्क्वायड टीम ने चप्पे-चप्पे पर जांच की. जांच में एयरपोर्ट पर कहीं पर भी कोई विस्फोटक नहीं मिला. इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली. एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी चौथी बार मिली है. इससे पहले 29 अप्रैल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इससे पूर्व 26 अप्रैल, 2024, 16 फरवरी 2024 और 27 दिसंबर, 2023 को धमकी भरा मेल मिला था.
पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ने की फिर मिली धमकी, डेढ़ महीने में दूसरी बार आया धमकी वाला मेल,साइबर टीम जांच में जुटी
डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सागर के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ऑफिशियल मेल पर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद सीआईएसएफ अलर्ट हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची. सुरक्षा एजेंटीयों ने जयपुर एयरपोर्ट पर सघनता से चेकिंग अभियान चलाया. एयरपोर्ट पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.
पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच शुरू, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और क्यूआरटी ने भी चेकिंग की. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीमों ने सर्च किया. एयरपोर्ट बिल्डिंग, पार्किंग एरिया, एप्रन एरिया समेत चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की गई. जांच में कहीं पर भी कोई बम या विस्फोटक नहीं मिला है. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. सर्च ऑपरेशन चलाकर एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों की सघन चेकिंग की जा रही है.