पटना :आज बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में स्वर्गीय जगलाल चौधरी के पुत्र भूदेव चौधरी एवं उनके परिवारजनों को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश द्वारा सम्मानित किया गया. इस सम्मान से भूदेव चौधरी अभीभूत नजर आ रहे थे.
'आयोजकों की प्रशासनिक चूक' :भूदेव चौधरी ने कहा कि मेरा परिवार हमेशा से कांग्रेसी रहा है और आगे भी रहेगा. रही बात कल की, जो कुछ हुआ उसमें कांग्रेस पार्टी का कहीं से भी दोष नहीं था. आयोजकों की प्रशासनिक चूक (Administrative lapse) से कुछ गलतफहमियां हो गई थी.
''मेरे पिताजी का जन्म जयंति समारोह पटना में धूमधाम से मनाया गया. राहुल गांधी भी इसमें शामिल हुए थे. आज मुझे सम्मानित किया जा रहा है, इसके लिए मैं सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देता हूं. मैं नहीं समझता कि कल मुझे अपमानित किया गया. ये आयोजकों की प्रशासनिक चूक थी.''- भूदेव चौधरी, जगलाल चौधरी के पुत्र
'स्वतंत्रता सेनानी परिवार कांग्रेस करेगा सम्मानित' :वहीं सम्मान समारोह के दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि गलतफहमी की वजह से कल चूक हो गई थी. हमलोग भूदेव चौधरी और उनके परिवार को सम्मानित कर रहे हैं. यही नहीं आने वाले दिनों में जो भी स्वतंत्रता सेनानी के परिवार हैं उन्हें कांग्रेस द्वारा सम्मानित किया जाएगा.