छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में रामोत्सव पर 2 लाख से अधिक दीये जलाने का लक्ष्य, पानी पर रामभक्त करेंगे मानस पाठ !

Jagdalpur Ramotsav Preparations:छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी रामभक्तों में रामोत्सव को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. यहां के लोगों ने 2 लाख से अधिक दीये जलाने का लक्ष्य रखा है. साथ ही पानी पर यहां रामभक्त मानस पाठ करेंगे.

Jagdalpur Ramotsav Preparations
बस्तर में रामोत्सव

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 21, 2024, 7:11 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 9:01 PM IST

पानी पर रामभक्त करेंगे मानस पाठ

जगदलपुर:अयोध्या में रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को है. पूरे देश के लोग इस मौके पर खास पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान हर मंदिर में खास आयोजन किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ के भी सभी मंदिरों में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. यहां के रामभक्तों में भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच प्रदेश के नक्सलगढ़ यानी कि बस्तर में भी रामोत्सव धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी की गई है.

ऐतिहासिक दलपत सागर पर मानस पाठ: दरअसल, जगदलपुर में 21 जनवरी की शाम ऐतिहासिक दलपत सागर में 2 लाख 21 हजार दीये जलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारी की गई है. ऐतिहासिक दलपत सागर बस्तर संभाग का सबसे बड़ा तालाब है. दलपत सागर में पहली बार मानस पाठ कलाकार फ्लोटिंग जेट्टी में बैठकर अपनी प्रस्तुति देंगे. फ्लोटिंग जेट्टी ब्लॉक्स का एक समूह होता है, जो कि पानी के ऊपर तैरता रहता है. इसी पर बैठकर कलाकार सोमवार शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक मानस पाठ करेंगे.

कलेक्टर ने लिया जायजा: कार्यक्रम की तैयारियों का रविवार को जायजा लेने बस्तर कलेक्टर पहुंचे. बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि, "कार्यक्रम में करीब 50000 बस्तरवासियों के जुटने की उम्मीद है. दीपोत्सव के लिए दीये और तेल आम जन और संस्थाओं ने दान दिए हैं. विशेष आकर्षण फ्लोटिंग जेट्टी गुजरात से मंगाई गई है, जिस पर बैठकर स्थानीय कलाकारों द्वारा मानस पाठ किया जाएगा."

कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में भी जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. सभी संगठन बढ़-चढ़कर दीपोत्सव की तैयारी में जुटे हुए हैं. पूरे शहर को एक दिन पहले ही अयोध्या के रंग में रंग दिया गया है.-अनिल लुक्कड़, स्थानीय

वहीं, रामोत्सव को लेकर बस्तर के स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह है. लोग बढ़चढ़ कर रामोत्सव का हिस्सा बन रहे हैं. रविवार को हर मंदिरों में रामोत्सव की लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है.

रेणुका सिंह पर चरणदास महंत की चुटकी, कहा जीतने के बाद नहीं आई अपने क्षेत्र, 5 साल कीजिए इंतजार
कंगना रनौत ने अयोध्या पहुंचकर किया यज्ञ, मंदिर में की सफाई, तस्वीरें आईं सामने
रामोत्सव पर प्रभु राम के ननिहाल में 8000 किलो धान से बनी खास रंगोली, बनेगा विश्व कीर्तिमान !
Last Updated : Jan 21, 2024, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details