जगदलपुर:अयोध्या में रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को है. पूरे देश के लोग इस मौके पर खास पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान हर मंदिर में खास आयोजन किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ के भी सभी मंदिरों में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. यहां के रामभक्तों में भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच प्रदेश के नक्सलगढ़ यानी कि बस्तर में भी रामोत्सव धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी की गई है.
ऐतिहासिक दलपत सागर पर मानस पाठ: दरअसल, जगदलपुर में 21 जनवरी की शाम ऐतिहासिक दलपत सागर में 2 लाख 21 हजार दीये जलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारी की गई है. ऐतिहासिक दलपत सागर बस्तर संभाग का सबसे बड़ा तालाब है. दलपत सागर में पहली बार मानस पाठ कलाकार फ्लोटिंग जेट्टी में बैठकर अपनी प्रस्तुति देंगे. फ्लोटिंग जेट्टी ब्लॉक्स का एक समूह होता है, जो कि पानी के ऊपर तैरता रहता है. इसी पर बैठकर कलाकार सोमवार शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक मानस पाठ करेंगे.