जगदलपुर : बस्तर संभाग के एकमात्र नगर निगम जगदलपुर में होने वाले चुनाव को लेकर अब बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता अपनी- अपनी जीता का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि विकास के नाम पर सिर्फ जनता को छला गया है.
कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप :कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने आरोप लगाए कि बीजेपी के एक साल का कार्यकाल फेलियर है. जिसे लेकर जगदलपुर की जनता में आक्रोश है.1 साल के कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. शहर में गंदगी फैली हुई है. जगदलपुर शहर का सबसे बड़ा दलपत सागर गंदगियों से पट रहा है.
सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हो रहा है. जगदलपुर के विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव शहर से बाहर रहते हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी का नेता शहर के बीच का होगा. वो शहर के मुद्दों को लेकर प्रदेश में लड़ाई करके सुविधा उपलब्ध कराएगा -सुशील मौर्य, कांग्रेस नेता
वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने कांग्रेस पर ही पलटवार किया है. बीजेपी नेता संजय पाण्डेय के मुताबिक नगर निगम में 10 साल तक कांग्रेस की सरकार रही. उससे पहले बीजेपी सरकार थी. जिसमें किरण देव और जितेश महापौर रहे. उस समय के विकास कार्यो को बर्बाद करने का काम कांग्रेस की सरकार ने नगर निगम में किया है.