शिमला: हिमाचल हाईकोर्ट द्वारा दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को सेली हाइड्रो प्रोजेक्ट के साथ अटैच करने को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. भाजपा द्वारा लगातार सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला जा रहा है और हिमाचल के हितों को बेचने के आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं, सुक्खू सरकार के मंत्री ने भी इसे लेकर भाजपा पर पलटवार किया है.
जयराम पर जगत नेगी ने साधा निशाना
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए पूछा, "जयराम ठाकुर हिमाचल के हितैषी है या दुश्मन हैं? जब भी कोर्ट का कोई फैसला सरकार के खिलाफ आता है तो जयराम ठाकुर बहुत खुश हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि ये सारा कांग्रेस का किया हुआ है, लेकिन ये मामला साल 2009 का है. जब प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री थे और बीजेपी की सरकार थी. उस समय अपफ्रंट मनी लिया गया था. सरकार कंटिन्यूटी में चलती है. सरकार के खिलाफ कोई भी फैसला आता है, तो उसके लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार नहीं है. यह भाजपा सरकार का मामला था. जयराम को कम से कम बयान देने से पहले इतना विचार करना चाहिए कि कोर्ट का फैसला प्रदेश के हित में हो रहा है या खिलाफ हो रहा है. आप बड़े खुश हो जाते हैं."