हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"जयराम ठाकुर हिमाचल के हितैषी या दुश्मन? हिमाचल को बर्बाद करने पर तुला विपक्ष" जगत सिंह नेगी का पलटवार

दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को कुर्क करने के मामले पर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर पलटवार किया है.

JAGAT SINGH NEGI ON JAIRAM THAKUR
जयराम ठाकुर पर जगत सिंह नेगी का पलटवार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

शिमला: हिमाचल हाईकोर्ट द्वारा दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को सेली हाइड्रो प्रोजेक्ट के साथ अटैच करने को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. भाजपा द्वारा लगातार सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला जा रहा है और हिमाचल के हितों को बेचने के आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं, सुक्खू सरकार के मंत्री ने भी इसे लेकर भाजपा पर पलटवार किया है.

जगत सिंह नेगी, कैबिनेट मंत्री (ETV Bharat)

जयराम पर जगत नेगी ने साधा निशाना

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए पूछा, "जयराम ठाकुर हिमाचल के हितैषी है या दुश्मन हैं? जब भी कोर्ट का कोई फैसला सरकार के खिलाफ आता है तो जयराम ठाकुर बहुत खुश हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि ये सारा कांग्रेस का किया हुआ है, लेकिन ये मामला साल 2009 का है. जब प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री थे और बीजेपी की सरकार थी. उस समय अपफ्रंट मनी लिया गया था. सरकार कंटिन्यूटी में चलती है. सरकार के खिलाफ कोई भी फैसला आता है, तो उसके लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार नहीं है. यह भाजपा सरकार का मामला था. जयराम को कम से कम बयान देने से पहले इतना विचार करना चाहिए कि कोर्ट का फैसला प्रदेश के हित में हो रहा है या खिलाफ हो रहा है. आप बड़े खुश हो जाते हैं."

'विपक्ष हिमाचल का हितैषी नहीं'

मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब आपदा आई तो केंद्र सरकार से पैसा नहीं मिला. तब भी जयराम ठाकुर बहुत खुश हो गए. सरकार के खिलाफ कोर्ट का कोई भी फैसला आता है, तब जयराम ठाकुर हमेशा खुश हो जाते हैं. वो हमेशा इंतजार में रहते हैं कि हिमाचल का कहीं न कहीं कुछ नुकसान होते रहना चाहिए. विपक्ष को सोचना चाहिए कि आप हिमाचल प्रदेश के हितैषी नहीं है. विपक्ष हिमाचल को बर्बाद करने पर तुला हुआ है.

ये भी पढ़ें: "हिमाचल की इज्जत को किया तार-तार" दिल्ली में हिमाचल भवन कुर्क होने पर विपक्ष का सुक्खू सरकार पर तीखा हमला

ये भी पढ़ें: दिल्ली में हिमाचल भवन को कुर्क करने के आदेश, आर्बिट्रेशन अवॉर्ड की अनुपालना सुनिश्चित के लिए HC का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details