विदिशा। ओडिशा का जगन्नाथपुरी चार धाम में से एक है. यहां आषाढ़ में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने की परंपरा है. इस रथ में भगवान जगदीश बलभद्र और देवी सुभद्रा सवार होकर नगर भ्रमण में निकलते हैं. विदिशा के ग्यारसपुर तहसील के मानौरा गांव का संबंध जगन्नाथपुरी रथ यात्रा से है. जिस समय जगन्नाथ का रथ रुक जाता है, तभी ग्यारसपुर के मानौरा में उत्सव शुरू हो जाता है, क्योंकि जगन्नाथ से कुछ देर के लिए भगवान मानौरा आते हैं. यह नजारा देखने के लिए यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं.
मानौरा में 200 सालों से निकाली जाती है रथ यात्रा
ग्यारसपुर के मानौरा में यह परंपरा 200 सालों से चली आ रही है. यहां पर भगवान जगदीश स्वामी का प्राचीन मंदिर है. जिसमें जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के श्रीविग्रह विराजमान हैं. यहां सुबह से भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. मानौरा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन की पत्नी साधना सिंह ने भी भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए. वहीं भक्त कतार में लगकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं.
इसलिए यहां आते हैं भगवान
यह मंदिर भगवान के भक्त और मानौरा के तरफदार मानिकचंद और देवी पद्मावती की आस्था का प्रतीक है. दंपति भगवान के दर्शन की आकांक्षा में दंडवत करते हुए जगन्नाथपुरी चल पड़े थे. दुर्गम रास्तों के कारण दोनों के शरीर लहुलुहान हो गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. इस पर भगवान स्वयं प्रकट हुए और उनको मानौरा में ही हर वर्ष दर्शन देने आने का वचन दिया. अपने भक्त को दिए इसी वचन को निभाने हर वर्ष भगवान आषाढ़ी दूज को रथ यात्रा के दिन मानौरा पधारते हैं और रथ में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलते हैं.
भगवान मानोरा पधार गए
मंदिर के मुख्य पुजारी भगवती दास बताते हैं कि रथ यात्रा की पूर्व संध्या को आरती भोग लगाने के बाद जब रात्रि को भगवान को शयन कराते हैं तो उनके पट पूरी तरह से बंद किए जाते हैं, लेकिन सुबह अपने आप थोड़ा-सा पट खुला मिलता है. जब रथ पर भगवान को सवार कराया जाता है तो अपने आप उसमें कंपन होता है. वह खुद ही लुढ़कने लगता है. यही प्रतीक है कि भगवान मानोरा आ गए हैं. मुख्य पुजारी के मुताबिक ओडिशा की पुरी में भी पंडा रथयात्रा के दौरान जब वहां भगवान का रथ ठिठककर रुकता है तो घोषणा करते हैं कि भगवान मानोरा पधार गए हैं.