जयपुर.स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती छोटी काशी जयपुर से गौमाता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने का अभियान शुरू करेंगे. शंकराचार्य 12 मई से 17 मई तक राजस्थान परिक्रमा पर रहेंगे. इस दौरान शंकराचार्य जहां भी धर्म सभा करेंगे, वहां सुबह प्रभात फेरी में गो-प्रतिष्ठा संकल्प यात्रा के तहत गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने और गौ सेवा के लिए सनातनियों को प्रेरित करेंगे.
शंकराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 12 मई को भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलने के बाद जयपुर आएंगे और 13 मई को जेएलएन मार्ग स्थित महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में श्रीमद्भगवद्गीता पर प्रवचन देंगे. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देते हुए उनकी धार्मिक जिज्ञासाओं को भी दूर करेंगे. इसके बाद 14 में से प्रदेश के अन्य जिलों में जाएंगे. 14 मई को दोपहर में अलवर, 15 मई को भरतपुर और 16 मई को हिंडौन में कार्यक्रम के बाद शंकराचार्य 17 मई को वाराणसी के लिए रवाना होंगे.