इटावा (कोटा):जिले के इटावा में सियार ने बच्चों पर हमला कर दिया. यह घटनाक्रम मंगलवार रात को वार्ड नंबर चार में हुआ. यहां पर बच्चे अलाव ताप रहे थे, इस दौरान अचानक सियार वहां पहुंच गया और उसने बच्चों पर हमला कर दिया. इसमें दो बच्चे घायल हो गए.
सियार के हमले के बाद बच्चों का शोरगुल सुनकर उनके परिजन और आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और डंडे से मारकर सियार को भगा दिया. इसके बाद लहूलुहान हालत में दोनों बच्चों को इटावा अस्पताल ले जाया गया. यहां पर उपचार कर उन्हें रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है.
पढ़ें.भीलवाड़ा में दिखा सियार का मूवमेंट, शहर वासियों में दहशत, ट्रैकिंग में जुटा वन विभाग
कोटा रोड बाईपास पर वार्ड नंबर 4 स्थित ईदगाह के पास रहने वाले सोनू आर्य ने बताया कि उनका बेटा 10 वर्षीय युवराज और पड़ोस में रहने वाला 12 वर्षीय भगवती शर्मा सहित अन्य बच्चें आग जलाकर बैठे हुए थे. अचानक 9:30 बजे के करीब एक सियार ने उन पर हमला कर दिया. बच्चे कुछ समझ पाते उससे पहले सियार ने उन्हें जख्मी कर दिया. सोनू आर्य का कहना है कि इससे पहले भी इस इलाके में कई बार सियार की आवाजाही रही है. इटावा कस्बे में भी कई बार सियार देखे जा चुके हैं. नजदीक के जंगल कटने से भोजन की तलाश में शहर की तरफ आने लगे हैं.