रांची:झारखंड अधिविद्य परिषद यानी जैक ने अपने स्थापना का 21 वां सालगिरह बड़े धूमधाम के साथ मनाया. नामकुम के जैक सभागार में आयोजित स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह सहित राज्य सरकार के कई पदाधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे.
जैक का स्थापना दिवस (ETV BHARAT) इस अवसर पर जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने जैक की उपलब्धि को गिनाते हुए कहा कि परिषद पूरे पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजित करने में सफल रहा है. आने वाले समय में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो बड़ी चुनौती है. अन्य बोर्ड में हो रहे प्रश्नपत्र लीक के बीच फुलप्रूफ परीक्षा आयोजित करना जैक का मकसद है, जिसमें जरूर सफलता मिलेगी.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने जैक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से समय पर मैट्रिक-इंटर के साथ-साथ अन्य परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. इससे साफ झलकता है कि जैक निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने में सफल रहा है.
मैट्रिक-इंटर सहित अन्य परीक्षा टॉपर को सम्मानित
जैक ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर 2024 में मैट्रिक और इंटर सहित अन्य परीक्षा के स्टेट टॉपर को ब्रॉन्ज, सिल्वर और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया. प्रत्येक परीक्षा के प्रथम तीन टॉपर को सम्मानित करते हुए शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि इससे आने वाले जो बोर्ड परीक्षा है, उनके छात्र को भी प्रोत्साहन मिलता है. इधर, इस साल इंटर साइंस में स्टेट टॉपर रही और उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की छात्रा स्नेहा का कहना है कि उन्हें सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है. जैक ने उन्हें सम्मानित कर हौसला बढ़ाया है. माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों के आशीर्वाद से वे आगे भी जरूर सफल होगी.
छात्रा को सम्मानित करते शिक्षा मंत्री (ETV Bharat) इंटर परीक्षा में स्टेट टॉपर रही जीनत परवीन का कहना है कि उन्हें यूपीएससी क्रैक करना है. जिसके लिए वह अभी से ही तैयारी शुरू भी कर दी है. जैक द्वारा उन्हें सम्मान मिलने से वह बेहद खुश हैं, जिसका श्रेय वह अपने माता-पिता को देती हैं. बता दें हर वर्ष जैक के द्वारा स्थापना दिवस के मौके पर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने का काम किया जाता है. इसी के तहत इस बार भी गोल्ड मेडल के साथ 21000 रुपये, दूसरे स्थान पर रहे विद्यार्थी को सिल्वर मेडल के साथ 15 हजार और तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थी को ब्रॉन्ज मेडल के साथ दस हजार रुपये की राशि प्रदान की गई.
JAC द्वारा सम्मानित छात्राएं (ETV Bharat) गोल्ड मेडल के साथ मिला सम्मान राशि
- प्रभात कुमार, मध्यमा परीक्षा 2024
- मुदश्शीर अहमद, मदरसा वस्तानिया परीक्षा
- फिजा परवीन, मदरसा फोकानिया परीक्षा
- सुहैल अख्तर, मदरसा मौलवी परीक्षा
- बहदुजम्मान, मदरसा आलीम बोर्ड
- मो.जाकिर अंसारी, मदरसा आलीम प्रतिष्ठा परीक्षा
- मो.हिफज्जर रहमान, मदरसा फाजिल परीक्षा
- पवन कुमार साहू, इंटर वोकेशनल परीक्षा
- अनिता मुंडा, दृष्टि बाधित, वार्षिक सेकेंड्री परीक्षा
- ज्योत्सना ज्योति, सेकेंड्री परीक्षा
- जीनत परवीन, इंटर कला परीक्षा
- प्रतिभा साहा, इंटर कॉमर्स परीक्षा
- स्नेहा, इंटर साइंस परीक्षा
ये भी पढ़ें:परीक्षा होने से पहले विवादों में आया झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा, जानिए छात्रों ने क्यों घेरा जैक कार्यालय
ये भी पढ़ें:झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षाः जैक के पोर्टल में तकनीकी खराबी, हजारों छात्रों का आवेदन लटका, अब 26 अगस्त तक जमा होगा फॉर्म