झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JAC EXAM 2025: आ गई मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीख, एक साथ होंगे एग्जाम - JHARKHAND BOARD EXAM

झारखंड में मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हो जाएंगे. परीक्षा की शुरुआत वोकेशनल सब्जेक्ट से होगी.

jac-board-2025-matric-and-inter-exam-admit-card-will-be-issued-on-january
जैक कार्यालय (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

रांची:झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च तक होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक की ओर से परीक्षा से संबंधित सूचना जारी की गई है. जैक द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार साल 2025 की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा दोनों एक साथ आयोजित की जाएगी. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 09:45 से दोपहर 01:00 बजे तक होगी.

वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक चलेंगी. जैक ने प्रैक्टिकल परीक्षा की भी तिथि निर्धारित कर दी है. इसके तहत मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 4 मार्च से 20 मार्च तक लिया जाएगा.

इस तारीख को जारी होगा मैट्रिक-इंटर एडमिट कार्ड

साल 2025 में होने वाले मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा के लिए जैक के द्वारा प्रवेश पत्र जनवरी के अंत में जारी कर दिए जाएंगे. जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो के अनुसार मैट्रिक की प्रवेश पत्र 25 जनवरी को जबकि इंटरमीडिएट के प्रवेश पत्र 28 जनवरी को जारी किए जाएंगे. उन्होंने परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबंध जैक के द्वारा किए जाने का दावा किया है. इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर तक थी. जबकि विलंब शुल्क के साथ 21 दिसंबर तक आवेदन भरे जाएंगे. आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों की संख्या का पता चलेगा.

वोकेशनल विषय से होगी परीक्षा की शुरुआत

  • 11 फरवरी को पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की वोकेशनल विषय की परीक्षा होगी.
  • 13 फरवरी को मैट्रिक के लिए कॉमर्स, होम साइंस और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के हिंदी और इंग्लिश विषय की परीक्षा होगी.
  • 14 फरवरी को मैट्रिक के लिए खड़िया, कोटा, कुरमाली, नागपुरी, पंचपड़गनिया भाषा और इंटर के लिए हिंदी, इंग्लिश कंपलसरी के साथ संगीत की परीक्षा होगी.
  • 3 मार्च को मैट्रिक के गणित विषय और इंटरमीडिएट के साइकोलॉजी और कंप्यूटर विषय की परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें:झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षाः जैक के पोर्टल में तकनीकी खराबी, हजारों छात्रों का आवेदन लटका, अब 26 अगस्त तक जमा होगा फॉर्म

ये भी पढ़ें:किसान का बेटा अमित इंटर साइंस की परीक्षा में बना जिला टॉपर, राज्यभर में हासिल किया चौथा रैंक, आईएएस बनने की है तमन्ना

ABOUT THE AUTHOR

...view details