ETV Bharat / state

खेत में काम करने गए थे घर वाले, पड़ोसी के घर मिली युवती की लाश - DEAD BODY GIRL FOUND IN GIRIDIH

गिरिडीह के उग्रवाद प्रभावित भेलवाघाटी क्षेत्र में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है.

young-girl-dead-body-was-recovered-in-giridih
घटना की जांच करती पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

गिरिडीह: भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगसिमर गांव में सोमवार को एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया. घटना की जानकारी पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर से शव को बरामद किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि जगसिमर गांव में एक युवती का शव उसके पड़ोसी के घर में है. सूचना पर भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

युवती के पिता रोहन यादव ने बताया कि वह सोमवार को सुबह से ही अपने खलिहान में काम कर रहे थे. इस बीच दिन में उसकी बेटी की मौत होने की सूचना मिली. खलिहान से घर पहुंचने पर पता चला कि पड़ोसी के घर में उसकी पुत्री का शव पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि उसकी बेटी सीमा की शादी चकाई थाना क्षेत्र के ठाकुरशेर गांव में दो वर्ष पहले हुई थी, लेकिन शादी के बाद से वह अपने मायके में ही रह रही थी.

इधर पड़ोसी अजय उर्फ खीरू यादव की बहन रीना देवी का कहना है कि उसके माता-पिता सोमवार सुबह से ही खेत में काम करने चले गए थे. सुबह करीब 11 बजे गांव के ही दो तीन लोगों ने मृतक सीमा के शव को लाकर उसके घर में खाट पर रख दिया. सीमा की मौत कैसे हुई उसे जानकारी नहीं है.

घटना की सूचना पर भेलवाघाटी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया युवती का शव बरामद किया गया है. इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से न तो कोई बयान दिया गया है और न ही कोई आवेदन दिया गया है. हालांकि मामले की जांच चल रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बकरी को बचाने के चक्कर में कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत पर लोगों का हंगामा

ये भी पढ़ें: गिरिडीह: कोयला के अवैध खनन के दौरान हादसा, मजदूर की दबने से मौत!

गिरिडीह: भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगसिमर गांव में सोमवार को एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया. घटना की जानकारी पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर से शव को बरामद किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि जगसिमर गांव में एक युवती का शव उसके पड़ोसी के घर में है. सूचना पर भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

युवती के पिता रोहन यादव ने बताया कि वह सोमवार को सुबह से ही अपने खलिहान में काम कर रहे थे. इस बीच दिन में उसकी बेटी की मौत होने की सूचना मिली. खलिहान से घर पहुंचने पर पता चला कि पड़ोसी के घर में उसकी पुत्री का शव पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि उसकी बेटी सीमा की शादी चकाई थाना क्षेत्र के ठाकुरशेर गांव में दो वर्ष पहले हुई थी, लेकिन शादी के बाद से वह अपने मायके में ही रह रही थी.

इधर पड़ोसी अजय उर्फ खीरू यादव की बहन रीना देवी का कहना है कि उसके माता-पिता सोमवार सुबह से ही खेत में काम करने चले गए थे. सुबह करीब 11 बजे गांव के ही दो तीन लोगों ने मृतक सीमा के शव को लाकर उसके घर में खाट पर रख दिया. सीमा की मौत कैसे हुई उसे जानकारी नहीं है.

घटना की सूचना पर भेलवाघाटी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया युवती का शव बरामद किया गया है. इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से न तो कोई बयान दिया गया है और न ही कोई आवेदन दिया गया है. हालांकि मामले की जांच चल रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बकरी को बचाने के चक्कर में कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत पर लोगों का हंगामा

ये भी पढ़ें: गिरिडीह: कोयला के अवैध खनन के दौरान हादसा, मजदूर की दबने से मौत!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.