जबलपुर: जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास कोचिंग डिपो में सोमवार एक बड़ी आगजनी की घटना हुई, जिसमें ट्रेन का एक डिब्बा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब रेलवे कोचिंग डिपो के भीतर डिब्बे की मरम्मत कार्य चल रहा था. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
बैटरी में स्पार्किंग से लगी आग
इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद रेल कर्मचारियों ने बताया कि "बोगी के ठीक नीचे बैटरी रखी हुई थी. इसी बैटरी में सुधार कार्य चल रहा था. अचानक बैटरी में स्पार्किंग हुई और बैटरी ने आग पकड़ ली. जिससे पास में बिखरे तेल में आग लग गई और ट्रेन के डिब्बे को भी अपनी चपेट में ले लिया." बताया गया कि रेल कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग फैल चुकी थी. इसके बाद तुरंत नगर निगम की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और 2 गाड़ियों ने मिलकर इस आग पर काबू पाया.
घटना के कारणों की होगी जांच
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि "कोचिंग डिपो में आग लगने से रेलवे का एक डिब्बा जल गया है. आग किसकी लापरवाही से लगी इसकी जांच की जा रही है. इस बात का भी आकलन किया जा रहा है, कि इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ है.