जबलपुर।जबलपुर में इन दिनों चड्डी चोर गैंग दहशत फैला रहा है. चड्डी चोर गैंग शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक में घूम-घूम कर महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुरा रहा है. लगातार अंडरगारमेंट्स चोरी होने से परेशान महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अंडरगारमेंट चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं जबलपुर के विजयनगर क्षेत्र में हुई अंडरगारमेंट्स चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें एक नकाबपोश चोर चड्डी चुराते हुए दिखाई दे रहा है.
महिलाओं ने घर के बाहर कपड़े सुखाने बंद किए
चोरों की गैंग अलग-अलग स्थानों में घूमकर महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुरा रही है. चोरी से परेशान लोगों ने अब घरों के बाहर कपड़े सुखाना बंद कर दिए हैं. चोरी से परेशान एक ग्रामीण महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. चोर ने दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया"वह अंडरगारमेंटस चोरी करने के बाद उसे फाड़कर फेंक देता है." ऐसा ही एक मामला जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र के बिलगवां गांव से सामने आया है, जहां पीड़ित महिला सुनीता कोरी द्वारा शिकायत पर दर्ज कराई गई है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक चोर से त्रस्त है, एक ही रात में उसने कई घरों में चोरी की. महिला के साथ शिकायत करने कुछ अन्य ग्रामीण भी पुलिस थाने पहुंचे.
ये खबरें भी पढ़ें... |