मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यहां होलिकी बनी सिंगर रिहाना का होगा दहन, अनंत अंबानी को बनाया प्रहलाद - rihanna effigy burn on holika dahan - RIHANNA EFFIGY BURN ON HOLIKA DAHAN

एमपी की संस्कारधानी जबलपुर में होलिका दहन पर झांकी लगाई गई है. जिसमें उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग को दिखाया गया है. खास बात यह है कि इस झांकी में एक मूर्ति पॉप सिंगर रिहाना की भी है.

RIHANNA EFFIGY BURN ON HOLIKA DAHAN
यहां होलिकी बनी सिंगर रिहाना का होगा दहन, अनंत अंबानी को बनाया प्रहलाद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 9:13 PM IST

यहां होलिकी बनी सिंगर रिहाना का होगा दहन

जबलपुर।होली के अवसर पर मूर्तियां रखने का अनोखा प्रचलन है. इन मूर्तियों को बड़े अनोखे अंदाज में रखा जाता है. जबलपुर के नेपियर टाउन में नगर निगम के स्मार्ट सिटी ऑफिस के ठीक सामने एक बेहद अनोखी मूर्ति रखी गई है. जिसमें होलिका के रूप में मशहूर पॉप सिंगर रिहाना को प्रदर्शित किया गया है. जबकि प्रहलाद के रूप में अनंत अंबानी को दिखाया गया है.

होलिका की झांकी में दिखे अनंत और सिंगर रिहाना

होली पर अक्सर कहा जाता है कि बुरा ना मानो होली है. ऐसा ही कुछ जबलपुर में हुआ है. जबलपुर में मशहूर उद्योगपति अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी को ही होली में झांकी के रूप में प्रदर्शित कर दिया गया. यहां होलिका के रूप में मशहूर सिंगर रिहाना की पुतला लगाया गया है. रिहाना बाकायदा हाथ में माइक और सिंथेसाइजर रखे हुए है और वहीं दूसरी मूर्ति अनंत अंबानी की है. आकाश अंबानी भी अपने प्री वेडिंग सेरेमनी में जिस गेटअप में थे. उसी गेटअप में उनकी मूर्ति बनाई गई है.

होली के जरिए खुशी फैलाना मकसद

इस होली उत्सव समिति के अध्यक्ष कमलेश का कहना है कि 'वह हर साल नए-नए प्रयोग करते हैं. कुछ आकर्षक होली की प्रतिमाएं रखते हैं. जिन पर लोगों का ध्यान जैसे पिछले साल उन्होंने गंगूबाई की प्रतिमा लगाई थी. उनका कहना है कि अनोखी प्रतिमाओं को देखकर लोग रुकते हैं और उन्हें देखते हैं होली के माध्यम से वे समाज में आनंद फैलाना चाहते हैं. इसलिए ऐसी प्रतिमाएं स्थापित करते हैं.

यहां पढ़ें...

विदिशा में बंदूक की गोली से जलती है होली, टोंक रियासत से चली आ रही अनोखी परंपरा - Vidisha Unique Holika Dahan

बरसाना की तर्ज पर बुरहानपुर में लट्ठमार होली, ग्वाल-बाल पर गोपियों ने बरसाए लट्ठ - Latthmaar Holi 2024

अनंत की प्री वेडिंग को झांकी में दर्शाया

जबलपुर में होली के आयोजन में प्रतिमाएं जरूर लगाई जाती हैं और यह प्रतिमाएं अलग-अलग तरह की होती है. कई जगह पर होलिका को बेहद सुंदर बनाया जाता है तो कई जगह पर बेहद डरावना. होली के मौके पर बनाई जाने वाली इन प्रतिमाओं को होली के आनंद से जोड़कर देखा जाता है. होली एक ऐसा त्योहार माना जाता है. जिसमें दूरियां खत्म करने की कोशिश की जाती है और व्यंग के माध्यम से चीज दिखाई जाती हैं. रिहाना और अनंत अंबानी की इस प्रतिमा को लोग आश्चर्य की निगाहें से देख रहे हैं, क्योंकि किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी को इस रूप में भी प्रदर्शित किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details