जबलपुर।होली के अवसर पर मूर्तियां रखने का अनोखा प्रचलन है. इन मूर्तियों को बड़े अनोखे अंदाज में रखा जाता है. जबलपुर के नेपियर टाउन में नगर निगम के स्मार्ट सिटी ऑफिस के ठीक सामने एक बेहद अनोखी मूर्ति रखी गई है. जिसमें होलिका के रूप में मशहूर पॉप सिंगर रिहाना को प्रदर्शित किया गया है. जबकि प्रहलाद के रूप में अनंत अंबानी को दिखाया गया है.
होलिका की झांकी में दिखे अनंत और सिंगर रिहाना
होली पर अक्सर कहा जाता है कि बुरा ना मानो होली है. ऐसा ही कुछ जबलपुर में हुआ है. जबलपुर में मशहूर उद्योगपति अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी को ही होली में झांकी के रूप में प्रदर्शित कर दिया गया. यहां होलिका के रूप में मशहूर सिंगर रिहाना की पुतला लगाया गया है. रिहाना बाकायदा हाथ में माइक और सिंथेसाइजर रखे हुए है और वहीं दूसरी मूर्ति अनंत अंबानी की है. आकाश अंबानी भी अपने प्री वेडिंग सेरेमनी में जिस गेटअप में थे. उसी गेटअप में उनकी मूर्ति बनाई गई है.
होली के जरिए खुशी फैलाना मकसद
इस होली उत्सव समिति के अध्यक्ष कमलेश का कहना है कि 'वह हर साल नए-नए प्रयोग करते हैं. कुछ आकर्षक होली की प्रतिमाएं रखते हैं. जिन पर लोगों का ध्यान जैसे पिछले साल उन्होंने गंगूबाई की प्रतिमा लगाई थी. उनका कहना है कि अनोखी प्रतिमाओं को देखकर लोग रुकते हैं और उन्हें देखते हैं होली के माध्यम से वे समाज में आनंद फैलाना चाहते हैं. इसलिए ऐसी प्रतिमाएं स्थापित करते हैं.