जबलपुर।शहर के आनंद नगर में डॉक्टर निगम परिवार रहता है. उनके परिवार में डॉ. जीएन निगम और डॉ. रेनू निगम है. डॉक्टर निगम की उम्र 74 साल है और रेनू निगम की उम्र 71 साल. इस परिवार के बच्चे बाहर रहते हैं. बुधवार सुबह तकरीबन 9 बजे डॉ.जीएन निगम अपनी क्लीनिक के लिए निकल चुके थे और घर में डॉ. रेनू निगम अकेली थीं. इसी दौरान अचानक 4 बदमाश घर में घुस गए. इनमें एक महिला भी थी. एक बदमाश ने डॉ.रेनू निगम का गला दबाया और उनका मुंह बंद कर दिया. इसके बाद घर की लूट का सिलसिला शुरू हुआ. बदमाशों ने कटर की मदद से अलमारी के ताले तोड़े और जेवर निकलना शुरू किए. डॉ. रेनू निगम के गले की चैन भी बदमाशों ने तोड़ ली.
बुजुर्ग महिला डॉक्टर का गला दबाया, मुंह बंद किया
डॉ. रेनू निगम ने बताया कि उन्हें लग रहा था कि आज उनके जीवन का अंतिम दिन है. क्योंकि जिस तरह से बदमाश अंदर आए थे और जिस तरह से जबरदस्ती कर रहे थे, इससे लगा कि बदमाश उन्हें मार डालेंगे. वहीं, डॉ. निगम अपना मोबाइल घर पर भूल गए थे. वह क्लीनिक से लौटकर वापस घर पहुंचे और उनके असिस्टेंट ने घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था. डॉ. निगम को अंदाज़ हो गया कि कोई घर के भीतर है और कुछ गड़बड़ जरूर है. डॉ. निगम ने पड़ोस के लोगों को इकट्ठा किया.
शक होते ही पड़ोसियों ने पूरा घर घेर लिया
पड़ोसियों ने इकट्ठे होकर पूरे घर को घेर लिया. पड़ोसियों ने इस दौरान बदमाशों को दबोच लिया. इस गैंग में जो महिला सदस्य पकड़ी गई उसका नाम रजनी प्रजापति है. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह जम्मू कश्मीर की रहने वाली है. बाकी बदमाश जम्मू के ही रहने वाले हैं. उसने बताया कि 10 साल पहले तक निगम परिवार में एक महिला नौकरानी का काम करती थी. उसने ही बातचीत के दौरान डॉक्टर परिवार के बारे में बताया था. इसी के बाद रजनी ने निगम परिवार को लूटने की साजिश रची.