जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया. जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर शारदा मंदिर के पास शनिवार देर रात करीब 12 बजे दो ट्रक आपस में टकरा गए. हादसा इतना भयाभय था कि दोनों ट्रकों में आग लग गई. देखते ही देखते दोनों ट्रक धू-धूकर जलने लगे. हाइवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया और लोग अपने अपने वाहनों से उतरकर भागने लगे. ट्रकों से उठ रही आग की लपटों को देख मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल वाहन और बरेला पुलिस को दी.
आपस में भिड़े ट्रक, लगी आग
सूचना पर पहुंची बरेला पुलिस ने दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाते हुए ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इसमें जलने से एक ट्रक ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. तो वहीं तीन अन्य ड्राइवर व कंडक्टर घायल हो गए. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल रैफर किया, जहां तीनों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. लेकिन अभी तक घायलों और मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. यह ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर कहां के रहने वाले हैं और गाड़ी में लोड करके क्या लेकर कहां जा रहे थे. पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर ट्रक मालिकों से संपर्क कर रही है.
Also Read: |