मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में रिटायर्ड कर्मचारी के साथ महिला ने की 53 लाख रुपए की ठगी, फेसबुक से हुई थी दोस्ती - JABALPUR CRIME NEWS

70 साल के बुजुर्ग से फेसबुक पर दोस्ती कर महिला ने फंसाया जला में, कहा- अमेरिका से मिलने आ रही हूं.

JABALPUR CYBER ​​FRAUD
पुलिस से शिकायत करता हुआ पीड़ित व्यक्ति (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 12:38 PM IST

जबलपुर:मध्य प्रदेश के जबलपुर से 53 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक 70 साल के बुजुर्ग के साथ एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की और फिर बुजुर्ग को 53 लाख रु का चूना लगा दिया. अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत लेकर 70 वर्षीय बुजुर्ग ने बुधवार को जबलपुर पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.

फेसबुक के जरिए हुई थी दोस्ती

जबलपुर के गोरखपुर इलाके में मसूद हुसैन नाम के एक व्यक्ति रहते हैं. मसूद हुसैन की उम्र 70 वर्ष है. वह सरकारी नौकरी से रिटायर हुए थे. मसूद गोरखपुर थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. बीते दिनों मसूद हुसैन की फेसबुक पर सोनम यादव नाम की एक महिला से दोस्ती हुई थी. मसूद हुसैन का कहना है कि सोनम यादव ने उसे बताया था कि वह डॉक्टर है और अमेरिका में अकेली रहती है. धीरे-धीरे सोनम यादव और मसूद हुसैन की आपस में बातचीत होने लगी.

रिटायर्ड कर्मचारी के साथ महिला ने की 53 लाख रुपए की ठगी (ETV Bharat)

अकाउंट फ्रीज होने के बहाने से मांगे रुपए

मसूद हुसैन ने बताया, ''सोनम यादव ने मुझसे 53 लाख रुपए की ठगी की है. 4 महीने पहले मेरी सोनम यादव से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. सोनम ने बताया कि वह भारत आ रही है और उसका अकाउंट फ्रीज हो गया है. इसलिए वह पैसा नहीं निकल पा रही है. उसने मुझे बताया कि बहुत सारा सोना और डॉलर लेकर भारत आना है.'' पीड़ित मसूद हुसैन सोनम की बातों में आ गए और उन्होंने सोनम को पैसे भेज दिए.

गिरफ्तारी का डर दिखाकर की गई ठगी

मसूद के मुताबिक, इसके कुछ दिनों बाद राहुल नाम के एक युवक का फोन मसूद के पास आया. उसने कहा कि सोनम को एयरपोर्ट पर सोना और डॉलर के साथ पकड़ लिया गया है और वह बता रही है कि यह सोना आपके लिए सोनम लेकर आई थी. जल्दी ही हमारी टीम आपको पकड़ने के लिए जबलपुर आ रही है. यदि आप इस गिरफ्तारी से बचना चाहते हैं तो रुपए भेजें. मसूद का कहना है कि वह डर गए और उन्होंने राहुल के द्वारा दिए गए अलग-अलग अकाउंट में पैसे भेज दिए. इसके बाद उन्हें सीबीआई के नाम से डराया गया. इसी बीच मसूद को ठगी का एहसास हुआ. तब जाकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

जबलपुर पुलिस के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया, ''मसूद की शिकायत को जबलपुर साइबर शहर भेज दिया गया है और पुलिस उन सभी खातों के बारे में जानकारी निकाल रही है, जिन पर यह पैसा भेजा गया है. पुलिस उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों की जानकारी भी निकालकर आरोपियों तक पहुंचेगी. मसूद के साथ करीब 53 लाख रुपए की ठगी की गई है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details