मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में सीधी जैसा पेशाब कांड, बदमाशों ने युवक को बेरहमी से मारा और ऊपर कर दिया पेशाब - Jabalpur peshab kaand - JABALPUR PESHAB KAAND

मध्यप्रदेश के जबलपुर में सीधी की तरह पेशाबकांड सामने आया है. यहां गुंडागर्दी अपने चरम पर पहुंच गई है. शहर के गोरखपुर इलाके में एक कामकाजी युवक से शराबियों ने पहले जमकर मारपीट की और फिर उसके ऊपर पेशाब कर दी. गोरखपुर थाना क्षेत्र की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है.

JABALPUR PESHAB KAAND
जबलपुर में सीधी जैसा पेशाब कांड (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 7:16 PM IST

जबलपुर : पीड़ित युवक ने गोरखपुर थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज करवाई, जिसमें उसने बताया है कि वह कुम्हार मोहल्ले में रहता है और टिफिन चलाकर अपना रोजगार चलाता है. मंगलवार को जब वह टिफिन का पैसा लेकर घर लौट रहा था तब 5 लोगों ने उसे रोका और उसके 15 हजार रु और गले की चेन छीन ली. ये सभी आरोपी पीड़ित युवक से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे. जब उसने इसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर उसे बुरी तरह से पीटा और कथित तौर पर उसके ऊपर पेशाब कर दी.

मामले की जानकारी देते गोरखपुर थाना प्रभारी (Etv Bharat)

पीड़ित ने कहा- मुझपर किया पेशाब

इस घटना का सबसे शर्मनाक पहलू पेशाब कांड है. पीड़ित युवक ने बताया है कि उसके साथ मारपीट करने के बाद आरोपियों ने उसके ऊपर पेशाब की. जबलपुर के गोरखपुर थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार ने कहा, '' इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी लोगों को भी पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनी टीम में गठित कर दी हैं. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी.''

Read more -

जबलपुर में तीन लड़कियों की गुंडागर्दी, मिलकर एक नाबालिग को मारा और वीडियो कर दिया वायरल

एमपी के सीधी में हुआ था ऐसा पेशाब कांड

इसके पहले इस तरह का पेशाब कांड सीधी जिले से सामने आया था जहां शराब के नशे में एक युवक ने दूसरे युवक के ऊपर पेशाब कर दी थी. जबलपुर में बदमाशों ने पैसे छीन कर एक कामकाजी आदमी को मारा पीटा और उसके बाद उसके ऊपर यह घिनौना कृत्य किया है. इससे संस्कारधानी के नाम से मशहूर जबलपुर शहर की छवि भी खराब हुई है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details