जबलपुर।मामले के अनुसार जबलपुर में लूट के लिए दो नकाबपोश युवक बिजली कंपनी के कर्मी बनकर ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ के घर में घुसे थे. चेहरे से कपड़ा गिरने के कारण युवकों ने ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में अपर सत्र न्यायाधीश अभिषेक सक्सेना ने हत्या के आरोप में एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है. दूसरे आरोपी को दस साल की सजा दी है.
बिजली कर्मी बनकर घर में घुसे
अभियोजन की तरफ से न्यायालय को बताया गया कि हेल्थ विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ सलातुल्लाह कृतिका अपार्टमेंट सेंट नार्बड बिसहा में रहते थे. उनके घर में 12 जून 2018 की शाम सवा सात बजे दो युवक आये और खुद को बिजली कंपनी का कर्मचारी बताते हुए दरवाजा खुलवाया. इसके बाद आरोपियों ने उनकी पत्नी आयशा की गर्दन पर चाकू अड़ा दिया और गले से सोने की चेन खींच ली और उनके पति सलातुल्लाह से कहा कि रुपये कहां हैं. बैंक से लाई रकम कहां रखी है.