जबलपुर.यह पूरी घटना विजयनगर थाने से 200 मीटर दूरी पर बने मैरिज गार्डन की है. इस गार्डन में आईटीआई माढ़ोताल निवासी 18 वर्षीय मृतक राज अहिरवार की मौसेरी बहन की शादी थी. बारात के आने के बाद एक ओर खाना-पीना चल रहा था तो वहीं दूसरी तरफ जयमाला. इसी दौरान बारात में शामिल चार युवक कूलर बंद होने की बात को लेकर गाली गलौज करने लगे, दुल्हन के भाई राज काला ने जाकर युवकों को समझाया और कूलर चालू करने की बात कही.
जयमाला के दौरान भाई की हत्या
दुल्हन के भाई द्वारा समझाने के बावजूद बारात में आए युवकों ने गाली गलोज करना बंद नहीं किया. बातचीत के दौरान राज काला और आरोपियों के बीच जमकर विवाद होने लगा. इसी दौरान बारात में शामिल युवकों ने चाकू निकाला और राज काला पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए. ये देख मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई. रक्तरंजित हालत में राज को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने चेकअप के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
एक गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार
ये पूरी वारदात विजयनगर के मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों की शिनाख्त कर ली है, जिसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.