जबलपुर। इस चिट्ठी में जय हार्डिया ने बिना मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का नाम लिए हुए लिखा है कि 24 मई को होने वाले विदाई समारोह में कोई वकील हिस्सा ना ले. यह पत्र जबलपुर में वकीलों के सोशल मीडिया ग्रुप में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि 24 मई को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ का रिटायरमेंट है और उनके रिटायरमेंट पर फेयरवेल कार्यक्रम हो रहा है, लेकिन उसके ठीक पहले यह चिट्ठी आना चर्चा का विषय बन गई है.
कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की अपील
जय हार्डिया के द्वारा इस लेटर में लिखा गया है कि ''आदरणीय अधिवक्तागण व मध्यप्रदेश के समस्त अभिभाषक संघों से सादर अनुरोध है कि हम मध्यप्रदेश के वासी है, जहां न्याय के देवता राजा विक्रमादित्य व मां देवी अहिल्या विराजती हैं. उस प्रदेश में न्याय व्यवस्था में पिछले कुछ समय से बहुत से अवरोध पैदा किए गए व अभिभाषकों की गरिमा को कम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. जिनके द्वारा अभिभाषकों की गरिमा को कम किया गया, वह दिनांक 24/05/2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में अपने स्वाभिमान की रक्षा और अधिवक्ता साथियो की गरिमा बनाए रखने के लिए हम सभी प्रदेश के अधिवक्त्ताओं को उनके विदाई कार्यक्रम में शामिल नहीं होकर अधिवक्ताओं की एकता का प्रदर्शन करना है, जिससे की भविष्य में कोई भी अधिवक्ताओं की गरिमा को ठेस ना पहुंचा सके.''
ये भी पढ़ें: |