भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद निराशा में डूबी मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. जबलपुर से कांग्रेस के महापौर जगत बहादुर अन्नू बीजेपी में शामिल हो गए है. लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी कांग्रेस के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. बुधवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह जबलपुर को महापौर जगत बहादुर अन्नू को भोपाल के बीजेपी मुख्यालय लेकर पहुंचे. यहां पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अन्नू को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
कांग्रेस नेताओं को हवा नहीं लगी
खास बात यह है कि जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने ये कदम इतने गुपचुप तरीके से उठाया कि कांग्रेस नेताओं को इसकी हवा तक नहीं लग सकी. यहां तक कि जबलपुर के बीजेपी नेता भी इस खबर को सुनकर हैरान रह गए. वहीं, जैसे ही इसकी सूचना जबलपुर मेयर इन काउंसिल के सदस्यों को लगी तो हड़कंप मच गया. माना जा रहा है कि अब मेयर कांग्रेस का नहीं होने पर एमआईसी भंग हो सकती है. ऐसे में नए तरीके से एमआईसी का गठन होगा. वहीं, बीजेपी पार्षद इस घटना से काफी खुश हैं.
बीजेपी में आने वालों की वेटिंग
सीएम मोहन यादव ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी में आने वालों की लंबी लाइन लगी है. हम उन्हें रोक रहे हैं. आने वालों की वेटिंग है. जब से मोदी जी के नेतृत्व में भगवान राम जी की प्रतिष्ठा हुई है, राम राज्य आता जा रहा है. बीजेपी का जीतना देश के लिए जरूरी है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि डिंडोरी कांग्रेस मुक्त होने की कगार पर पहुंच गई है. जैसे पीएम मोदी और अमित जी के नेतृत्व विश्वभर में लगातार भाजपा छा रही है वैसे ही मध्यप्रदेश में भी भाजपा बढ़ रही है.