जबलपुर :लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहपुरा एसडीएम के ड्राइवर सुनील पटेल को डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. यह रिश्वत किसान संग्राम सिंह से उनकी जमीन पर बासमती धान के भंडारण को लेकर जारी नोटिस को रफा-दफा करने के लिए मांगी गई थी. तहसीलदार शहपुरा भिटौनी द्वारा निरीक्षण के बाद किसान को नोटिस जारी किया गया था. ड्राइवर ने इसे खत्म करने के बदले 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.
खेत में धान का भंडारण करने पर कार्रवाई
शहपुरा के ग्राम खमदेही में किसान संग्राम सिंह के रिश्तेदार की मुख्य सड़क पर एक एकड़ जमीन है. जहां गांव के किसानों ने बासमती धान का भंडारण किया था. तहसीलदार रविंद्र पटेल ने 28 अक्टूबर को निरीक्षण कर पंचनामा बनाया, जिसके बाद SDM शहपुरा नदीमा शीरी के कार्यालय से किसान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. मामला सुलझाने के लिए SDM के ड्राइवर सुनील पटेल ने किसान से रिश्वत मांगी. पहले 3 लाख की मांग की गई, लेकिन बाद में डेढ़ लाख में सौदा तय हुआ.