मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान से मांगी 3 लाख रुपये रिश्वत, डेढ़ लाख में बात बनी, लोकायुक्त ने खेल बिगाड़ा - JABALPUR LOKAYUKTA RAID

जबलपुर के शहपुरा एसडीएम के ड्राइवर को लोकायुक्त ने डेढ़ लाख की रिश्वत लेते दबोच लिया. एसडीएम को पद से हटा दिया गया.

Jabalpur Lokayukta Raid
शहपुरा एसडीएम का ड्राइवर रिश्वत लेते गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 18, 2024, 5:39 PM IST

जबलपुर :लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहपुरा एसडीएम के ड्राइवर सुनील पटेल को डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. यह रिश्वत किसान संग्राम सिंह से उनकी जमीन पर बासमती धान के भंडारण को लेकर जारी नोटिस को रफा-दफा करने के लिए मांगी गई थी. तहसीलदार शहपुरा भिटौनी द्वारा निरीक्षण के बाद किसान को नोटिस जारी किया गया था. ड्राइवर ने इसे खत्म करने के बदले 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.

खेत में धान का भंडारण करने पर कार्रवाई

शहपुरा के ग्राम खमदेही में किसान संग्राम सिंह के रिश्तेदार की मुख्य सड़क पर एक एकड़ जमीन है. जहां गांव के किसानों ने बासमती धान का भंडारण किया था. तहसीलदार रविंद्र पटेल ने 28 अक्टूबर को निरीक्षण कर पंचनामा बनाया, जिसके बाद SDM शहपुरा नदीमा शीरी के कार्यालय से किसान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. मामला सुलझाने के लिए SDM के ड्राइवर सुनील पटेल ने किसान से रिश्वत मांगी. पहले 3 लाख की मांग की गई, लेकिन बाद में डेढ़ लाख में सौदा तय हुआ.

किसान से मांगी 3 लाख रुपये की रिश्वत, डेढ़ लाख में बात बनी (ETV BHARAT)

रिश्वत उजागर होने पर एसडीएम को पद से हटाया

किसान ने 50,000 रुपये की पहली किस्त दे दी थी. जब ड्राइवर दूसरी किस्त के रूप में 1.5 लाख रुपये लेने धनवंतरी नगर चौक, जबलपुर पहुंचा तो लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े की टीम ने उसे रंगे हाथ ट्रैप कर लिया. आरोपी ड्राइवर सुनील पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. SDM नदीमा शीरी को भी पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर को शहपुरा का चार्ज दिया गया है.

आरोपी की संपत्ति और अन्य अवैध कमाई की जांच

किसान संग्राम सिंहने बताया "सुनील पटेल ने बार-बार उन्हें धमकाया और रिश्वत देने पर ही समस्या हल करने की बात कही." वहीं, लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़ेने बताया "आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी की संपत्ति और अन्य अवैध कमाई की जांच जारी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details