जबलपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन दिया है. बैठक में जबलपुर कांग्रेस के तमाम छोटे और बड़े नेता शामिल हुए. सभी ने जबलपुर लोकसभा के उम्मीदवार दिनेश यादव को जीत दिलाने के लिए आश्वासन दिया. इस मौके पर जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार पर जमकर आरोप लगाए.
कर्ज करप्शन और क्राइम की सरकार
जीतू पटवारी का कहना है कि''मध्य प्रदेश के तमाम राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर एक हैं और सभी भारतीय जनता पार्टी की अराजक सरकार को हटाना चाहते हैं. मध्य प्रदेश में करप्शन, कर्ज और क्राइम की सरकार है.'' जीतू पटवारी का कहना है कि ''जबलपुर में 8 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना घटी है, उज्जैन में रोज हत्याएं हो रही हैं, यहां तक की महाकाल मंदिर में तक हादसा हो गया. वहीं करप्शन के मामले में मध्य प्रदेश में रोज बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं. सरकार की वित्तीय हालत खराब है और सरकार को अपनी दैनिक कामकाज के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश की हालत खराब है.''
भारतीय जनता पार्टी ने की वादा खिलाफी
जीतू पटवारी का कहना है कि ''भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनाव में जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए हैं. महिलाओं को ₹3000 देने की बात कही गई थी गेहूं के और धान के समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात कही गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपने कोई वादे पूरे नहीं किए हैं. जबलपुर में कांग्रेस ने एक सामान्य कार्यकर्ता को लोकसभा का टिकट दिया है इसलिए जबलपुर के तमाम नेता एक कार्यकर्ता के साथ खड़े हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि लोकसभा का चुनाव भी जरूर जीतेंगे.
Also Read: |