मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अभिनेता रणदीप हुड्डा को HC से आंशिक राहत, इस मामले में जारी हुआ था शो-कॉज नोटिस - Randeep Hooda Partial Relief

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 10:31 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 10:50 PM IST

जबलपुर हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा को आंशिक राहत दी है. बता दें अभिनेता को जमीन पर बिना अनुमति निर्माण कराने को लेकर नोटिस जारी किया गया था. जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है.

RANDEEP HOODA PARTIAL RELIEF
अभिनेता रणदीप हुड्डा को HC से आंशिक राहत (ETV Bharat)

जबलपुर।फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा को जबलपुर हाईकोर्ट ने आंशिक राहत दी है. जस्टिस जीएस अहलूवालिया की एकलपीठ ने कान्हा नेशनल पार्क के पास स्थित जमीन का स्पॉट निरीक्षण करने के आदेश दिये हैं. न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि बालाघाट के बैहर के एसडीओ राजस्व पंद्रह दिन के भीतर स्पॉट निरीक्षण करें. स्पॉट निरीक्षण की रिपोर्ट आने के 15 दिन के भीतर याचिकाकर्ता को जारी किये गये कारण बताओ नोटिस पर अंतिम निर्णय लें.

बैहर एसडीओ ने जारी किया था शो-कॉज नोटिस

यह है मामला, 18 जून 2024 का है, जब एसडीओ बैहर द्वारा रणदीप हुड्डा को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया. जिसमें आरोप था कि वे बिना शासकीय अनुमति के जमीन पर निर्माण कर रहे हैं. नोटिस में कहा गया कि रणदीप तत्काल निर्माण रोक दें और 19 जून को सभी दस्तावेज लेकर राजस्व अधिकारियों के सामने हाजिर हों. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी. रणदीप हुड्डा ने एसडीओ के नोटिस को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

यहां पढ़ें...

करीना कपूर पर बड़ी मुसीबत, हाई कोर्ट ने नोटिस दे पूछा- प्रेगनेंसी बुक में बाइबिल शब्द क्यों आया

'रस वचन' पर HC से जीतू पटवारी को राहत, FIR हुई रद्द, राज्य सरकार और इमरती देवी को नोटिस

कोर्ट ने रणदीप हुड्डा को दी आंशिक राहत

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि 'रणदीप ने जमीन पर कोई निर्माण नहीं किया है. वह एक अभिनेता हैं, इसलिये अधिकारियों ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई शुरू की है. उन्होंने तर्क दिया कि जिस रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी किया गया, वह याचिकाकर्ता को उपलब्ध भी नहीं कराई गई है.' वहीं कोर्ट में सुनवाई के बाद न्यायालय ने कहा कि स्पॉट निरीक्षण के दौरान याचिकाकर्ता या उनके प्रतिनिधि भी वहां मौजूद रहें और ऐसा नहीं होने पर उनका अधिकार समाप्त हो जायेगा.

Last Updated : Jul 19, 2024, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details