ग्वालियर/जबलपुर. नए एयरपोर्ट की आस लगाए बैठे ग्वालियर और जबलपुरवासियों का इंतजार खत्म हो गया है. करोड़ों रुपए की लागत से बने राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट (Gwalior airport) और जबलपर डुमना एयरपोर्ट (Jabalpur airport) को आज पीएम मोदी ने देश-प्रदेश को समर्पित कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर 12.30 बजे देश के अन्य 16 एयरपोर्ट्स के लोकार्पण व शिलान्यास के साथ जबलपुर और ग्वालियर के नए एयर टर्मिनल का वर्चुअल लोकार्पण किया. इस दौरान सभी एयरपोर्ट्स पर लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां स्थानीय नेता शामिल हुए.
ग्वालियर में मौजूद रहे सीएम, सिंधिया व कई दिग्गज
ग्वालियर का राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट तकरीबन 500 करोड़ रु की लागत से बनकर तैयार हुआ है. इसके लोकार्पण के लिए पीएम वर्च्युअली जुड़े. साथ ही ग्वालियर एयरपोर्ट पर लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत बीजेपी के कई दिग्गज मौजूद रहे.
सिंधिया की मॉनिटरिंग में 16 महीने में तैयार हुआ एयरपोर्ट
बताया गया कि ग्वालियर एयरपोर्ट सिंधिया की प्रायोरिटी लिस्ट में सबसे ऊपर था, इसलिए उन्होंने खुद इसकी मॉनिटरिंग भी की. यही वजह है कि ग्वालियर का नया एयरपोर्ट टर्मिनल महज 16 महीने से भी कम समय में बनकर तैयार हो गया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सिंधिया की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मकान बनने में सालों लग जाते हैं पर सिंधिया ने कड़ी मेहनत से इसे 16 महीने में तैयार करा लिया.
450 करोड़ की लागत से जबलपुर एयरपोर्ट का विस्तार
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को हाई टेक बनाने का काम भी पूरा हो चुका है और नई टर्मिनल बिल्डिंग अब नई उड़ानों के लिए तैयार है. मध्यप्रदेश के दूसरे सबसे बड़े रनवे वाले इस एयरपोर्ट के विस्तार में तकरीबन 450 करोड़ रुपए का खर्च आया है. जबलपुर एयरपोर्ट का एंट्रेंस कुछ हद तक मुंबई टर्मिनल-2 के लुक्स से मिलता है.