ETV Bharat / state

हर घर फैलेगा इंटरनेट का जाल, बिजली के तार के साथ दौड़ेगा फाइबर ऑप्टिकल का नेटवर्क - JABALPUR ELECTRICITY FAST INTERNET

लोगों को अब बिजली के साथ इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी. विद्युत वितरण कंपनियों के पास फाइबर ऑप्टिकल लाइंस का बड़ा नेटवर्क बन रहा है.

JABALPUR ELECTRICITY COMPANY
देशभर में बिछा ऑप्टिकल फाइबर जाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 1:13 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 2:59 PM IST

जबलपुर: विद्युत वितरण कंपनियां अब बिजली के साथ-साथ इंटरनेट की सुविधा भी देने जा रही हैं. फिलहाल इंटरनेट का यह नेटवर्क विद्युत वितरण कंपनियों के अपने काम में आ रहा है, लेकिन उनके पास फाइबर ऑप्टिकल लाइंस का सबसे बड़ा नेटवर्क होने जा रहा है. जिसे लीज आउट भी करेंगे. अभी तक फाइबर ऑप्टिकल की लाइन जमीन के भीतर से एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन भेजी जाती थी, लेकिन विद्युत नेटवर्क कंपनियों ने इसे अपने टावर के माध्यम से फैलाने का काम किया है. इसमें एक विशेष किस्म के वायर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

देशभर में बिछा ऑप्टिकल फाइबर जाल

आपके हमारे घरों में जो इंटरनेट पहुंचता है, उसके पीछे फाइबर ऑप्टिकल केबल होती है. फाइबर ऑप्टिकल केबल जमीन के भीतर मिट्टी खोदकर गाड़ी जाती है. पूरे देश में फाइबर ऑप्टिकल केबल्स का जाल बिछा हुआ है. दिनों दिन इंटरनेट की मांग बढ़ती जा रही है और सभी को ज्यादा स्पीड वाला इंटरनेट डाटा चाहिए. इसलिए ज्यादा फाइबर ऑप्टिकल्स की मांग भी बढ़ रही है, लेकिन फाइबर ऑप्टिकल से भी बड़ा एक दूसरा नेटवर्क है. जो हमारे घरों तक बिजली पहुंचा रहा है. यदि फाइबर ऑप्टिकल केबल बिजली के तारों के माध्यम से हमारे आसपास तक पहुंच जाती है, तो फाइबर ऑप्टिकल का जाल बहुत तेजी से फैलाया जा सकता है.

हर घर फैलेगा इंटरनेट का जाल (ETV Bharat)

आधुनिक वायर का इस्तेमाल

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के चीफ इंजीनियर संदीप गायकवाड़ ने बताया कि ''उनकी पावर डिस्ट्रीब्यूशन की टावर लाइन का नेटवर्क हर सब स्टेशन तक है. पावर ट्रांसमिशन कंपनी के पास मध्य प्रदेश में 90,000 से ज्यादा टावर हैं. इन्हीं टावर लाइन के ऊपर एक वायर लगाया जाता है. जिसका उपयोग आकाशीय बिजली के गिरने की दशा में लाइन की सुरक्षा करना होता है. पहले यह वायर पूरी तरह धातु का बना होता था. इसका कोई दूसरा उपयोग नहीं था, लेकिन आजकल एक आधुनिक वायर इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके भीतर एक कोर होती है. जिसमें ऑप्टिकल फाइबर की एक मोटी लाइन डाली होती है.

JABALPUR ELECTRICITY FAST INTERNET
विद्युत वितरण कंपनियां इंटरनेट भी ट्रांसमिट करेंगी (ETV Bharat)

ऑटोमेटिक करने जा रहे पावर सब स्टेशन

संदीप गायकवाड का कहना है कि, ''इन्हीं में से एक छोटे से हिस्से का इस्तेमाल पावर ट्रांसमिशन लाइन के डाटा को ट्रांसमिट करने के लिए फिलहाल पावर ट्रांसमिशन कंपनी कर रही हैं. लेकिन इसमें 90% फाइबर ऑप्टिकल लाइन खाली पड़ी हुई है. जिसका उपयोग बिजली कंपनी लीज आउट करके देने की तैयारी कर रही है. पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अपने सब स्टेशन भी ऑटोमेटिक करने जा रही हैं. इसी फाइबर ऑप्टिकल के जरिए इन सब स्टेशन को एक ही कंट्रोल डिपो से चलाया जा सकेगा.''

कमलनाथ ने मोहन यादव सरकार को दे डाली चेतावनी, छिंदवाड़ा में बिजली की समस्या का मामला

इसकी वजह से गांव में किसानों को खेत में मिलने वाली बिजली पर पूरी तरह निगरानी हो सकेगी. उन्हें पूरे 10 घंटे बिजली मिल सकेगी. अभी यह पावर सप्लाई सब स्टेशन ऑपरेटर के हाथ में होती है और कई बार स्थानीय प्रभाव में बिजली की बंदर बाट की जाती है. सेंट्रल कंट्रोल होने पर बिजली डिस्ट्रीब्यूशन का फायदा आम आदमियों को मिलेगा.

हॉट मैन को छू भी नहीं पाता करंट, खतरा मोल ले रोशन करते हैं घर, क्यों खास है सूट

फाइबर ऑप्टिकल लाइन सुरक्षित लाइन

जमीन के भीतर जो फाइबर ऑप्टिकल लाइन डाली हुई है, सड़क चौड़ीकरण की स्थिति में यह लाइन कई बार टूट जाती है. ऐसी स्थिति में बिजली के तार के ऊपर से जाने वाली फाइबर ऑप्टिकल लाइन एक सुरक्षित विकल्प बनकर सामने आएगा. इससे गांव-गांव तक ब्रॉडबैंड की तेज स्पीड पहुंचाई जा सकती है. बिजली कंपनियां फिलहाल यह ब्रॉडबैंड लीज आउट कर रही हैं.

जबलपुर: विद्युत वितरण कंपनियां अब बिजली के साथ-साथ इंटरनेट की सुविधा भी देने जा रही हैं. फिलहाल इंटरनेट का यह नेटवर्क विद्युत वितरण कंपनियों के अपने काम में आ रहा है, लेकिन उनके पास फाइबर ऑप्टिकल लाइंस का सबसे बड़ा नेटवर्क होने जा रहा है. जिसे लीज आउट भी करेंगे. अभी तक फाइबर ऑप्टिकल की लाइन जमीन के भीतर से एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन भेजी जाती थी, लेकिन विद्युत नेटवर्क कंपनियों ने इसे अपने टावर के माध्यम से फैलाने का काम किया है. इसमें एक विशेष किस्म के वायर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

देशभर में बिछा ऑप्टिकल फाइबर जाल

आपके हमारे घरों में जो इंटरनेट पहुंचता है, उसके पीछे फाइबर ऑप्टिकल केबल होती है. फाइबर ऑप्टिकल केबल जमीन के भीतर मिट्टी खोदकर गाड़ी जाती है. पूरे देश में फाइबर ऑप्टिकल केबल्स का जाल बिछा हुआ है. दिनों दिन इंटरनेट की मांग बढ़ती जा रही है और सभी को ज्यादा स्पीड वाला इंटरनेट डाटा चाहिए. इसलिए ज्यादा फाइबर ऑप्टिकल्स की मांग भी बढ़ रही है, लेकिन फाइबर ऑप्टिकल से भी बड़ा एक दूसरा नेटवर्क है. जो हमारे घरों तक बिजली पहुंचा रहा है. यदि फाइबर ऑप्टिकल केबल बिजली के तारों के माध्यम से हमारे आसपास तक पहुंच जाती है, तो फाइबर ऑप्टिकल का जाल बहुत तेजी से फैलाया जा सकता है.

हर घर फैलेगा इंटरनेट का जाल (ETV Bharat)

आधुनिक वायर का इस्तेमाल

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के चीफ इंजीनियर संदीप गायकवाड़ ने बताया कि ''उनकी पावर डिस्ट्रीब्यूशन की टावर लाइन का नेटवर्क हर सब स्टेशन तक है. पावर ट्रांसमिशन कंपनी के पास मध्य प्रदेश में 90,000 से ज्यादा टावर हैं. इन्हीं टावर लाइन के ऊपर एक वायर लगाया जाता है. जिसका उपयोग आकाशीय बिजली के गिरने की दशा में लाइन की सुरक्षा करना होता है. पहले यह वायर पूरी तरह धातु का बना होता था. इसका कोई दूसरा उपयोग नहीं था, लेकिन आजकल एक आधुनिक वायर इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके भीतर एक कोर होती है. जिसमें ऑप्टिकल फाइबर की एक मोटी लाइन डाली होती है.

JABALPUR ELECTRICITY FAST INTERNET
विद्युत वितरण कंपनियां इंटरनेट भी ट्रांसमिट करेंगी (ETV Bharat)

ऑटोमेटिक करने जा रहे पावर सब स्टेशन

संदीप गायकवाड का कहना है कि, ''इन्हीं में से एक छोटे से हिस्से का इस्तेमाल पावर ट्रांसमिशन लाइन के डाटा को ट्रांसमिट करने के लिए फिलहाल पावर ट्रांसमिशन कंपनी कर रही हैं. लेकिन इसमें 90% फाइबर ऑप्टिकल लाइन खाली पड़ी हुई है. जिसका उपयोग बिजली कंपनी लीज आउट करके देने की तैयारी कर रही है. पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अपने सब स्टेशन भी ऑटोमेटिक करने जा रही हैं. इसी फाइबर ऑप्टिकल के जरिए इन सब स्टेशन को एक ही कंट्रोल डिपो से चलाया जा सकेगा.''

कमलनाथ ने मोहन यादव सरकार को दे डाली चेतावनी, छिंदवाड़ा में बिजली की समस्या का मामला

इसकी वजह से गांव में किसानों को खेत में मिलने वाली बिजली पर पूरी तरह निगरानी हो सकेगी. उन्हें पूरे 10 घंटे बिजली मिल सकेगी. अभी यह पावर सप्लाई सब स्टेशन ऑपरेटर के हाथ में होती है और कई बार स्थानीय प्रभाव में बिजली की बंदर बाट की जाती है. सेंट्रल कंट्रोल होने पर बिजली डिस्ट्रीब्यूशन का फायदा आम आदमियों को मिलेगा.

हॉट मैन को छू भी नहीं पाता करंट, खतरा मोल ले रोशन करते हैं घर, क्यों खास है सूट

फाइबर ऑप्टिकल लाइन सुरक्षित लाइन

जमीन के भीतर जो फाइबर ऑप्टिकल लाइन डाली हुई है, सड़क चौड़ीकरण की स्थिति में यह लाइन कई बार टूट जाती है. ऐसी स्थिति में बिजली के तार के ऊपर से जाने वाली फाइबर ऑप्टिकल लाइन एक सुरक्षित विकल्प बनकर सामने आएगा. इससे गांव-गांव तक ब्रॉडबैंड की तेज स्पीड पहुंचाई जा सकती है. बिजली कंपनियां फिलहाल यह ब्रॉडबैंड लीज आउट कर रही हैं.

Last Updated : Nov 27, 2024, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.