मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RAC टिकट ले ट्रेन में चढ़े तो AC कोच में मिलेगी नई सुविधा, चैन की नींद देगा रेलवे का ये तोहफा - Railway RAC Passangers Bedroll Kit - RAILWAY RAC PASSANGERS BEDROLL KIT

इंडियन रेलवे ने आरएसी टिकट वाले यात्रियों को एसी कोच में एक पूरी बेडरोल किट देने का फैसला किया है. अभी तक ट्रेन के एसी कोच में RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेन) टिकट वाले यात्रियों को आधी किट दी जाती थी.

Railway RAC Passangers Bedroll Kit
आरएसी टिकट यात्रियों को रेलवे का तोहफा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 4:27 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 6:22 PM IST

जबलपुर: देश में रोजाना लाखों लोग ट्रेन के जरिए आवागमन करते हैं. इन्हीं यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अक्सर बदलाव करता है. यदि आप रेलगाड़ी के एसी कोच में यात्रा कर रहे हैं और आपका टिकट कंफर्म नहीं है बल्कि आपको RAC टिकट मिला है, तब भी आप यात्रा के दौरान बेड रोल की पूरी किट लेने के हकदार हैं. रेलवे बोर्ड ने अब यह फैसला किया है कि आरएसी यात्रियों को भी पूरी बेड रोल किट दी जाएगी.

RAC टिकट वाले यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

भारतीय रेल में जब यात्री एसी बोगी में यात्रा करता है तो रेलवे के द्वारा यात्री को 2 चादर, एक कंबल, एक तकिया और एक नैपकिन दिया जाता है. यह किट एसी बोगी में यात्रा करने वाले हर यात्री को मिलती है, लेकिन जिन यात्रियों की टिकट कंफर्म नहीं होती यानि जिनकी टिकट आरएसी होती है उन्हें आधी किट दी जाती थी, लेकिन अब उन्हें भी पूरी किट उपलब्ध करवाई जाएगी. यात्रा के दौरान यदि इन यात्रियों को सीट मिल जाती है तो ऐसी स्थिति में आधी किट के जरिए यात्रा करना कठिन हो जाता है, इसलिए रेलवे बोर्ड ने यह फैसला किया है कि यात्रियों को कंफर्म और आरएसी टिकट पर पूरी किट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

रेलवे स्टेशन पर शुरु हुई लाइफ सेविंग सुविधा, तबियत हुई खराब तो फौरन मिलेगी दवा

देश को मिली 5 नई वंदेभारत, ग्वालियर के लिए भी बड़ी सौगात, जानें कब से शुरू हो रही नई ट्रेन

यात्रियों को मिलेगी बेडरोल की फुल किट

जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी बी एन गुप्ता ने बताया कि ''जबलपुर में भी यह सुविधा यात्रियों को दी जा रही है, ताकि यात्री सुविधाजनक तरीके से अपनी यात्रा को पूरा कर सकें. यात्रियों से रेलवे का यह अनुरोध भी है कि यात्रा के दौरान भी अपनी किट को वापस कर दें. कुछ यात्री इस निजी संपत्ति मानकर ले जाते हैं. इन कपड़ों को यात्रा के बाद धुलने के लिए दिया जाता है. जहां यह बड़ी-बड़ी मशीनों में डॉलकर साफ होते हैं और दोबारा इन्हें एक बेडरोल बनाकर अगली गाड़ी के लिए तैयार किया जाता है. यदि गलती से आप बेडरोल अपने साथ ले जाएं तो इसे आरपीएफ ऑफिस में वापस किया जा सकता है. जिस यात्री को अपनी टिकट पर यह बेडरोल उपलब्ध कराया जाता है यदि वह किट वापस नहीं करता तो उसकी जानकारी रेलवे के पास होती है और रेलवे उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है.''

Last Updated : Sep 19, 2024, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details