जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में 21 साल के युवक ने कई लोगों से धोखाधड़ी की है. उसने लगभग 2 करोड रुपए का फर्जीवाड़ा किया है. यह लोगों से पैसा डबल करने के नाम पर पैसे लेता था और किस्तों में लोगों के पैसे डबल कर कर लौटने की बात कहता था. इसने सबसे पहला शिकार अपनी चाची को ही बनाया और उनसे 50 लाख रुपए से ज्यादा की रकम ले ली. पुलिस ने इस युवक को विरासत में ले लिया है और अब इससे पूछताछ जारी है.
वेब सीरीज देखकर ठगी का प्लान बनाया
जबलपुर के पनागर थाने में कई लोगों ने मुकुल जैन नाम के एक 21 साल के युवक के खिलाफ शिकायत है. जिसने पैसे लेकर लोगों के साथ ठगी की है. दरअसल पनागर में रहने वाला 21 साल का युवक मुकुल जैन ने वेब सीरीज देखकर लोगों को ठगने का प्लान बनाया और उसने दोना पत्तल का व्यापार शुरू किया. इसमें वह दोना पत्तल की मशीन भेजता था और बायबैक गारंटी के साथ लोगों को रोजगार देने की बात करता था. इसके साथ ही इस व्यापार में वह लोगों को फायदा होने की उम्मीद जताता था और इसके जरिए लोगों को 20% तक का ब्याज देने की बात करता था.
मायाजाल में सबसे पहले फंसी चाची
उसके इस मायाजाल में सबसे पहले उसकी चाची ही फंसी. उन्होंने लगभग 50 लाख रुपया मुकुल को दिया. मुकुल ने हर माह चाची को ब्याज भी दिया. जब चाची ने यह बात दूसरे लोगों को बताई तो और लोगों ने उसके व्यापार में पैसे लगा दिए. धीरे-धीरे यह रकम 2 करोड़ के लगभग पहुंच गई. मुकुल इसी पैसे से लोगों के पैसे वापस भी करता रहा. ताकि किसी को इस बात का आभास ना हो कि वह धोखाधड़ी करने वाला है. इसके पहले की मुकुल पनागर छोड़कर भागता लोगों को उसकी हरकतों पर शक हुआ और लोगों ने थाने में शिकायत कर दी.