भोपाल :मध्यप्रदेश में लगातार बिजली वितरण कंपनियां विद्युत नियामक आयोग का दरवाजा खटखटा रही हैं लेकिन हर बार निराशा हाथ लगती है. दरअसल, बिजली वितरण कंपनियां बिजली की दरें बढ़ाने की गुहार लगा रही हैं. विद्युत नियामक आयोग में याचिका कई बार लगाई जा तुकी हैं. लेकिन इस दौरान आपत्तियां इतनी ज्यादा आ जाती हैं कि बिजली के रेट नहीं बढ़ पाते हैं. अब एक बार फिर बिजली वितरण कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग में याचिका लगाई है.
01 अप्रैल 2025 से बिजली की नई दरें
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार 01 अप्रैल 2025 से बिजली की दरें घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कम करने की घोषणा कर चुकी है. योजना के मुताबिक दिन में 20 फीसदी कम दाम पर बिजली मिलेगी. इसके पीछे की वजह मध्यप्रदेश में सौर ऊर्जा में हुई अप्रत्याशित उपलब्धि है. लेकिन इस बीच बिजली वितरण कंपनियों ने ऊर्जा विभाग से मिलकर दलील दी है कि जब दिन के समय बिजली के रेट कम किए जाएं तो फिर पीक ऑवर्स में बिजली के रेट बढ़ाए भी जाएं. इसी को देखते हुए बिजली वितरण कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर की है.