मुरैना: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीती रात गोलियां चलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि घर के सामने शराब पीने से मना करने पर पड़ोस के लड़के ने अपने 2 दर्जन साथियों के साथ मिलकर मोहल्ले में ताबड़तोड़ फायरिंग की. वहीं, दूसरी तरफ से भी बचाव में जवाबी फायरिंग की गई. इस दौरान दोनों तरफ से करीब 1 दर्जन से अधिक राउंड गोलियां चलाई गईं. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. लेकिन तब तक फायरिंग थम चुकी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जवाबी फायरिंग से डर कर भागे आरोपी
जानकारी के अनुसार घटना पुराने सेलटैक्स बैरियर स्थित शिवनगर कॉलोनी की है, जहां कृपाल उर्फ बंटू ने पड़ोस में रहने वाले लड़के को घर के बाहर सड़क पर शराब पीने से मना किया. जिसको लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद 2 दर्जन से अधिक लोगों ने बंटू के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसके बाद बस्ती के अन्य लोगों ने भी छत पर चढ़कर आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, तब आरोपी वहां से भाग गए. ताबड़तोड़ फायरिंग पर मकान में कई गोलियां लगने के निशान भी बताए जा रहे हैं.
- पुलिस पर फायरिंग, धमकाने के शौकीन इनामी का एनकाउंटर, 5 थानों की पुलिस को थी तलाश
- पिज्जा के लिए धांय-धांय: बदमाशों ने बंदूक की नोक पर मांगा पिज्जा, नहीं देने पर फायरिंग
आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस
इस मामले को लेकर एसएसपी गोपाल धाकड़ ने कहा कि "शिवनगर में शराब पीने से मना करने पर 2 पक्षों में विवाद हुआ और फायरिंग भी हुई. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी गई थी, लेकिन अभी तक फरियादी शिकायत करने थाने नहीं पहुंचा है. हम अपने स्तर पर जानकारी जुटा रहे हैं. जैसे ही फायरिंग करने वाले आरोपियों के बारे में पता चलता है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."