ETV Bharat / state

मोहन यादव सरकार की खुशखबरी, एमपी में 5 साल में मिलेंगी 5 लाख नौकरियां

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, "हम सभी विभागों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं."

Mohan government will give more than 5 lakh jobs in the next 5 years
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

भोपाल: मध्य प्रदेश में युवाओं के अच्छे दिन आने वाले हैं. आने वाले समय में तकनीकी रूप से सक्षम और बौद्धिक क्षमता वाले युवक बेराजगार नहीं रहेंगे. उन्हें दूसरे प्रदेशों में जाकर नौकरी करने की जरूरत नहीं होगी. मध्य प्रदेश में ही सरकारी और निजी क्षेत्र में 5 साल में युवाओं को 5 लाख से अधिक नौकरियां मिलेंगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसको लेकर घोषणा की.

एक लाख पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "हमारे संकल्प पत्र में हमने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद प्रदेश में हम बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराएंगे. इसलिए एक लाख सरकारी नौकरियों के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी कर रहे हैं. कुछ पीएससी के माध्यम से तो कुछ कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से. हम सभी खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं."

पांच साल में ढाई लाख सरकारी नौकरियां

बता दें कि राज्य सरकार प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पदों पर जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने वाली है. राज्य सरकार ने इसके लिए फॉर्मूला भी जारी कर दिया है. इसके तहत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों आगामी 5 सालों में 2.5 लाख खाली पदों पर नियुक्तियां होंगी. इससे पहले सरकार ने सभी विभागों से उनके यहां खाली पदों की संख्या और सवंर्ग की जानकारी मांगी है.

निजी क्षेत्रों में मिलेगी ढाई लाख से अधिक नौकरी

सीएम यादव ने बताया, "सरकार निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास भी कर रही है. इसके लिए क्षेत्रीय स्तर पर रीजनल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन हो रहा है. निवेशकों से जो प्रस्ताव आए हैं, उसके आधार पर आने वाले सालों में युवाओं को निजी क्षेत्रों में ढाई लाख से अधिक नौकरियां मिलेंगी. युवाओं के लिए आईटी सेक्टर समेत तकनीकी रूप से दक्षता वाले सारे कोर्स हम चला रहे हैं. ताकि हमारे यहां का बौद्धिक क्षमता वाला कोई व्यक्ति बाहर जाकर रोजगार की तलाश में भटके नहीं."

रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव से आएंगी नौकरियां

बता दें कि मध्य प्रदेश में स्थानीय स्तर पर लोगों को नौकरी उपलब्ध कराने के लिए रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. अब तक जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और रीवा में इसका आयोजन किया जा चुका है. जहां निवेशकों से करीब 85 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं. 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है. इसके बाद नए साल में भोपाल में इसका आयोजन होगा.

इन बड़ी कंपनियों में मिलेंगे रोजगार के अवसर

बता दें कि एमपी में फ्लाई ओला कंपनी 2000 करोड़ का निवेश करने जा रही है. जिसमें सागर, उमरिया, नीमच और सिंगरौली में एयरपोर्ट का प्रस्ताव है. सबसे पहले सागर में हवाई सुविधा मुहैया कराई जाएगी. पेसिफिक मेगा स्टील्स 3200 करोड़ से निवाड़ी में स्टील प्लांट लगाएगी जिसमें 1250 लोगों को रोजगार मिलेगा. पैरामाउंट केवल 250 करोड़ का निवेश करेगी जिसमें 375 लोगों को रोजगार मिलेगा.

अवनी परिधि मैंगनीज खनन के लिए 371 करोड़ का निवेश करेगी जिसमें 300 लोगों को रोजगार मिलेगा. बीना में गारमेंट्स सेक्टर में 100 करोड़ का निवेश होगा जिसमें 500 लोगों को रोजगार मिलेगा. मध्य भारत एग्रो, सागर के बंडा में रसायन उर्वरक के लिए 500 करोड़ का निवेश करने वाली है. पन्ना में 2000 करोड़ के निवेश से सीमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा.

भोपाल: मध्य प्रदेश में युवाओं के अच्छे दिन आने वाले हैं. आने वाले समय में तकनीकी रूप से सक्षम और बौद्धिक क्षमता वाले युवक बेराजगार नहीं रहेंगे. उन्हें दूसरे प्रदेशों में जाकर नौकरी करने की जरूरत नहीं होगी. मध्य प्रदेश में ही सरकारी और निजी क्षेत्र में 5 साल में युवाओं को 5 लाख से अधिक नौकरियां मिलेंगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसको लेकर घोषणा की.

एक लाख पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "हमारे संकल्प पत्र में हमने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद प्रदेश में हम बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराएंगे. इसलिए एक लाख सरकारी नौकरियों के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी कर रहे हैं. कुछ पीएससी के माध्यम से तो कुछ कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से. हम सभी खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं."

पांच साल में ढाई लाख सरकारी नौकरियां

बता दें कि राज्य सरकार प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पदों पर जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने वाली है. राज्य सरकार ने इसके लिए फॉर्मूला भी जारी कर दिया है. इसके तहत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों आगामी 5 सालों में 2.5 लाख खाली पदों पर नियुक्तियां होंगी. इससे पहले सरकार ने सभी विभागों से उनके यहां खाली पदों की संख्या और सवंर्ग की जानकारी मांगी है.

निजी क्षेत्रों में मिलेगी ढाई लाख से अधिक नौकरी

सीएम यादव ने बताया, "सरकार निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास भी कर रही है. इसके लिए क्षेत्रीय स्तर पर रीजनल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन हो रहा है. निवेशकों से जो प्रस्ताव आए हैं, उसके आधार पर आने वाले सालों में युवाओं को निजी क्षेत्रों में ढाई लाख से अधिक नौकरियां मिलेंगी. युवाओं के लिए आईटी सेक्टर समेत तकनीकी रूप से दक्षता वाले सारे कोर्स हम चला रहे हैं. ताकि हमारे यहां का बौद्धिक क्षमता वाला कोई व्यक्ति बाहर जाकर रोजगार की तलाश में भटके नहीं."

रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव से आएंगी नौकरियां

बता दें कि मध्य प्रदेश में स्थानीय स्तर पर लोगों को नौकरी उपलब्ध कराने के लिए रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. अब तक जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और रीवा में इसका आयोजन किया जा चुका है. जहां निवेशकों से करीब 85 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं. 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है. इसके बाद नए साल में भोपाल में इसका आयोजन होगा.

इन बड़ी कंपनियों में मिलेंगे रोजगार के अवसर

बता दें कि एमपी में फ्लाई ओला कंपनी 2000 करोड़ का निवेश करने जा रही है. जिसमें सागर, उमरिया, नीमच और सिंगरौली में एयरपोर्ट का प्रस्ताव है. सबसे पहले सागर में हवाई सुविधा मुहैया कराई जाएगी. पेसिफिक मेगा स्टील्स 3200 करोड़ से निवाड़ी में स्टील प्लांट लगाएगी जिसमें 1250 लोगों को रोजगार मिलेगा. पैरामाउंट केवल 250 करोड़ का निवेश करेगी जिसमें 375 लोगों को रोजगार मिलेगा.

अवनी परिधि मैंगनीज खनन के लिए 371 करोड़ का निवेश करेगी जिसमें 300 लोगों को रोजगार मिलेगा. बीना में गारमेंट्स सेक्टर में 100 करोड़ का निवेश होगा जिसमें 500 लोगों को रोजगार मिलेगा. मध्य भारत एग्रो, सागर के बंडा में रसायन उर्वरक के लिए 500 करोड़ का निवेश करने वाली है. पन्ना में 2000 करोड़ के निवेश से सीमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा.

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.