भोपाल: मध्य प्रदेश में युवाओं के अच्छे दिन आने वाले हैं. आने वाले समय में तकनीकी रूप से सक्षम और बौद्धिक क्षमता वाले युवक बेराजगार नहीं रहेंगे. उन्हें दूसरे प्रदेशों में जाकर नौकरी करने की जरूरत नहीं होगी. मध्य प्रदेश में ही सरकारी और निजी क्षेत्र में 5 साल में युवाओं को 5 लाख से अधिक नौकरियां मिलेंगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसको लेकर घोषणा की.
एक लाख पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "हमारे संकल्प पत्र में हमने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद प्रदेश में हम बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराएंगे. इसलिए एक लाख सरकारी नौकरियों के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी कर रहे हैं. कुछ पीएससी के माध्यम से तो कुछ कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से. हम सभी खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं."
हमने एक लाख से अधिक शासकीय पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है और निजी क्षेत्र में भी लगभग 2.5 लाख पदों पर नियुक्तियों के लिए हम कार्यरत हैं... pic.twitter.com/HsAoxguOFg
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 19, 2024
पांच साल में ढाई लाख सरकारी नौकरियां
बता दें कि राज्य सरकार प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पदों पर जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने वाली है. राज्य सरकार ने इसके लिए फॉर्मूला भी जारी कर दिया है. इसके तहत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों आगामी 5 सालों में 2.5 लाख खाली पदों पर नियुक्तियां होंगी. इससे पहले सरकार ने सभी विभागों से उनके यहां खाली पदों की संख्या और सवंर्ग की जानकारी मांगी है.
- मोहन सरकार में होगी बंपर भर्ती, 2.5 लाख पदों पर नौकरियां देने का नया फॉर्मूला
- मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों में होगी बंपर भर्ती, मुख्यमंत्री ने मांगा खाली पदों का ब्यौरा
निजी क्षेत्रों में मिलेगी ढाई लाख से अधिक नौकरी
सीएम यादव ने बताया, "सरकार निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास भी कर रही है. इसके लिए क्षेत्रीय स्तर पर रीजनल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन हो रहा है. निवेशकों से जो प्रस्ताव आए हैं, उसके आधार पर आने वाले सालों में युवाओं को निजी क्षेत्रों में ढाई लाख से अधिक नौकरियां मिलेंगी. युवाओं के लिए आईटी सेक्टर समेत तकनीकी रूप से दक्षता वाले सारे कोर्स हम चला रहे हैं. ताकि हमारे यहां का बौद्धिक क्षमता वाला कोई व्यक्ति बाहर जाकर रोजगार की तलाश में भटके नहीं."
रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव से आएंगी नौकरियां
बता दें कि मध्य प्रदेश में स्थानीय स्तर पर लोगों को नौकरी उपलब्ध कराने के लिए रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. अब तक जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और रीवा में इसका आयोजन किया जा चुका है. जहां निवेशकों से करीब 85 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं. 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है. इसके बाद नए साल में भोपाल में इसका आयोजन होगा.
इन बड़ी कंपनियों में मिलेंगे रोजगार के अवसर
बता दें कि एमपी में फ्लाई ओला कंपनी 2000 करोड़ का निवेश करने जा रही है. जिसमें सागर, उमरिया, नीमच और सिंगरौली में एयरपोर्ट का प्रस्ताव है. सबसे पहले सागर में हवाई सुविधा मुहैया कराई जाएगी. पेसिफिक मेगा स्टील्स 3200 करोड़ से निवाड़ी में स्टील प्लांट लगाएगी जिसमें 1250 लोगों को रोजगार मिलेगा. पैरामाउंट केवल 250 करोड़ का निवेश करेगी जिसमें 375 लोगों को रोजगार मिलेगा.
अवनी परिधि मैंगनीज खनन के लिए 371 करोड़ का निवेश करेगी जिसमें 300 लोगों को रोजगार मिलेगा. बीना में गारमेंट्स सेक्टर में 100 करोड़ का निवेश होगा जिसमें 500 लोगों को रोजगार मिलेगा. मध्य भारत एग्रो, सागर के बंडा में रसायन उर्वरक के लिए 500 करोड़ का निवेश करने वाली है. पन्ना में 2000 करोड़ के निवेश से सीमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा.