मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब का नशा और वर्दी का रौब, थानेदार ने पड़ोसियों की कारों के कांच फोड़े, धो बैठे नौकरी से हाथ - TI breaks glass of neighbors cars

जबलपुर से एक पुलिसकर्मी की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है. आकर्ष एनक्लेव तिलहरी में रहने वाले थानेदार संजय भलावी ने शराब के नशे में सड़क पर खड़ी पड़ोसियों की 8 कारों के कांच फोड़ दिये. दरअसल अपनी कार निकालने में उसे दिक्कत हो रही थी, और कार कॉलोनी के गेट से टकरा गई थी, जिसका गुस्सा उसने पड़ोसियों की कारों पर निकाल दिया.

TI BREAKS GLASS OF NEIGHBORS CARS
थानेदार ने पड़ोसियों की कारों के कांच फोड़े (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 7:15 AM IST

Updated : May 22, 2024, 1:13 PM IST

थानेदार संजय भलावी ने मचाया हंगामा (Etv Bharat)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शराबी थानेदार संजय भलावी ने तिलहरी की एक कॉलोनी में जमकर आतंक मचाया. शराबी थानेदार ने हाथ में पत्थर लेकर कई चार पहिया वाहनों के शीशे फोड़ दिए. साथ ही आपत्ति करने वाले लोगों को जाति सूचक अपशब्द बोलकर अपमान किया. मौके पर पहुंचे पुलिस वालों को भी संजय भालवी ने भला बुरा कहा. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आरोपी थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है.

8 कारों के शीशे टूटे (Etv Bharat)

छिंदवाड़ा में थानेदार हैं संजय भलावी

जबलपुर के आकर्ष एनक्लेव तिलहरी में संजय भलावी नाम के एक पुलिस इंस्पेक्टर रहते हैं. संजय भलावी छिंदवाड़ा के चौरई थाने में थाना प्रभारी हैं. बीती रात संजय भलावी थाने से छुट्टी लेकर जबलपुर आए थे और उन्होंने इतनी अधिक शराब पी रखी थी कि वह सही ढंग से गाड़ी नहीं चला पा रहे थे. आकर्ष एंक्लेव में ज्यादातर घरों के बाहर लोग अपनी गाड़ियां खड़ी करते हैं, यहीं पर संजय भलावी कॉलोनी के भीतर गाड़ी लेकर आ रहे थे लेकिन शराब में भी इतने नशे में थे कि एक बहुत चौड़े गेट से भी अपनी गाड़ी नहीं निकाल पाए और उनकी कार गेट से टकरा गई.

गेट से टकराई कार, फिर पड़ोसियों की कार के कांच फोड़े

शराबी थानेदार ने इस बात का गुस्सा कॉलोनी में सड़क पर खड़ी गाड़ियों पर उतारा. जबकि गाड़ियों के ठीक बाजू से पर्याप्त रास्ता था, जिससे संजय भलावी की गाड़ी निकल सकती थी, लेकिन उन्होंने हाथ में एक पत्थर उठाया और सड़क पर खड़ी 8 गाड़ियों के कांच फोड़ दिए. जब लोगों ने इस शराबी थानेदार से बात करने की कोशिश की तो वह लोगों का जातिगत अपमान करने लगा. मोहल्ले के लोग थानेदार से डर गए और उन्होंने पुलिस की मदद ली. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने शराबी थानेदार को पकड़ा और समझने की कोशिश की लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं हुआ.

Also Read:

दहशत फैलाने का ये कौन सा तरीका! जबलपुर में घर के बाहर खड़े वाहनों के कांच फोड़े

5 महीने पहले कांग्रेस में शामिल दीपक जोशी के विरोध में सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता, काफिले पर पथराव, गाड़ी के कांच फोड़े

CM मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, शराब पीकर जवान कर रहा था ड्यूटी, आरक्षक को किया गया सस्पेंड

कांग्रेस ने उठाए सवाल, थानेदार सस्पेंड

इस मामले में जबलपुर कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि ''मध्य प्रदेश कि भारतीय जनता पार्टी के अधिकारी कर्मचारी सरकार के कंट्रोल में नहीं रह गए हैं. यदि संजय भलावी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस इस मुद्दे पर आंदोलन करेगी.'' सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि संजय भलावी को निलंबित कर दिया गया है.

Last Updated : May 22, 2024, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details