जबलपुर।शहर में इसी साल 15 मार्च को एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पिता और छोटे भाई की हत्या करवा दी थी. 15 मार्च के बाद बीते डेढ़ महीने से यह दोनों ही कातिल जबलपुर शहर से फरार हैं. जबलपुर पुलिस ने इन दोनों को कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल और नेपाल बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे में देखा है और जबलपुर पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द ही यह जोड़ा पकड़ा जाएगा.
प्रेमिका पर पिता और भाई की हत्या का आरोप
15 मार्च को जबलपुर के सिविल लाइन इलाके की मिलेनियम कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई थी जब रेलवे की इस कॉलोनी के एक बंद फ्लैट में अचानक बहुत सारे पुलिस वाले पहुंचे थे. जैसे ही दरवाजा खोला तो भीतर दो लाशें मिली थीं, इनमें से एक लाश 8 साल के तनिष्क की थी और दूसरी लाश 52 साल के राजकुमार विश्वकर्मा की थी. इस मामले में जब पड़ताल शुरू की गई तो पता लगा कि इन दोनों की हत्या एक मुकुल सिंह नाम के युवक ने की है और राजकुमार विश्वकर्मा की लड़की मुकुल सिंह के साथ थी. इस घटना को अंजाम देने के बाद यह दोनों ही जबलपुर से फरार हो गए थे.
जबलपुर पुलिस को चकमा देने की कोशिश
जबलपुर पुलिस ने इन दोनों को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई हैं जो भारत के अलग-अलग हिस्सों में पहुंची क्योंकि मुकुल ने इस हत्या को अंजाम देने के बाद बड़े ही शातिराना तरीके से पुलिस को चकमा दिया था. उसका पहला सीसीटीवी फुटेज जब सामने आया था तब उसमें वह रेलवे स्टेशन के एक तरफ से रेलवे स्टेशन के भीतर जाते हुए दिख रहा है उसे बिल्कुल अंदाज नहीं था कि पुलिस पूरा सीसीटीवी चेक करेगी. उसमें वह इस रेलवे स्टेशन के दूसरी तरफ से निकलते हुए दिख रहा है. मुकुल को इस बात का अंदाज था कि पुलिस इसके जरिए रेलवे स्टेशन पर ध्यान देगी और इस बीच में वे यहां से किसी बस में बैठकर कटनी चले गए और कटनी के बाद अब तक मुकुल और उसके साथ राजकुमार विश्वकर्मा की नाबालिग लड़की देश के अलग-अलग हिस्सों में सीसीटीवी में दिखाई दिए हैं.
कर्नाटक, मथुरा और चंडीगढ़ के सीसीटीवी में कैद
19 मार्च को 8:30 बजे कर्नाटक के कलबुर्गी में बस स्टैंड पर मुकुल सिंह और राजकुमार विश्वकर्मा की लड़की किसी बस का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन इसके पहले की पुलिस यहां पहुंची यह लोग यहां से फरार हो गए. इसके बाद इन्हें दूसरी बार 10 अप्रैल को मथुरा में देखा गया, यहां पर भी यह दोपहर में सड़क पर घूमते हुए नजर आए.
यहां पर उनकी तस्वीर है, तीन अलग-अलग स्थान के सीसीटीवी फुटेज में यह दोनों नजर आए. एक सीसीटीवी एक एटीएम के बाहर की है और एक सड़क पर लगी हुई दुकान की है और तीसरी मथुरा गेट की है. यहां से यह जोड़ी सीधे चंडीगढ़ के लिए निकली और दूसरे दिन इन्हें चंडीगढ़ के बस स्टॉप पर देखा गया यहां पर भी इस जोड़ी को अलग-अलग कर सीसीटीवी कैमरे में देखा गया.