जबलपुर : शहर की सरिता सोनी अपनी मां का इलाज करवाने जिला अस्पताल पहुंची थीं. यहां उनकी मां का एक ऑपरेशन हुआ और ऑपरेशन के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. जैसे ही उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया तो उन्हें उम्मीद थी कि आईसीयू में मां की सही ढंग से देखभाल हो पाएगी लेकिन जैसे ही सरिता सोनी अपनी मां को लेकर आईसीयू में पहुंची तो पता लगा कि आईसीयू का एसी 6 माह से बंद है. गर्मी से परेशान सरिता अपने घर से एक पंखा लेकर आईं और उन्होंने मरीज के पास वह पंखा लगा दिया. यह हाल केवल सरिता सोनी का नहीं है बल्कि आईसीयू में भर्ती हर मरीज और उनके परिजनों का है, जो अपने घर से पंखा लाने मजबूर हैं.
मरीजों का हाल जानने पहुंचे कांग्रेसी
जबलपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ शर्मा को जब इस बात की जानकारी लगी तो वे देरा रात 12 बजे ही अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने अस्पताल के हालात देखे और मरीज से बात की तो पता लगा कि 6 महीने से एसी को सुधारने की फाइल चल रही है लेकिन अब तक फाइल आगे नहीं बढ़ पाई है. इसलिए खराब एसी नहीं सुधर पाएंगे. कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा ने कहा, '' आईसीयू के अंदर बहुत सफोकेशन है और ऐसी नहीं चल रहे है. ऐसी स्थिति में अच्छा खासा आदमी बीमार हो जाए.'' सौरभ शर्मा ने कांग्रेसियों के साथ इस मामले में जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिया.