मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर समेत एमपी के कई जिलों में तेज बारिश, डिंडौरी में एक घंटे तक बरसा पानी, आगे भी ऐसा रहेगा मौसम

Mp weather update heavy rainfall : मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन यानी 19 मार्च तक प्रदेश में ओले-बारिश का दौर जारी रह सकता है.

Mp weather update heavy rainfall in dindori
जबलपुर समेत एमपी के कई जिलों में तेज बारिश

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 17, 2024, 10:25 PM IST

जबलपुर समेत एमपी के कई जिलों में तेज बारिश

भोपाल. फरवरी की तरह मार्च में भी मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज बदल गया है. शनिवार के बाद रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं व गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई. जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में कई इलाकों में तेज व हल्की बारिश दर्ज की गई, तो वहीं डिंडौरी में ऑरेंज अलर्ट के बाद शाम को लगातार एक घंटे बारिश हुई. इससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई.

19 मार्च तक ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन यानी 19 मार्च तक प्रदेश में ओले-बारिश का दौर जारी रह सकता है. जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में बारिश के अलावा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन संभाग में हल्के बादल छा सकते हैं. इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.

डिंडौरी में लगातार एक घंटे हुई बारिश

डिंडौरी में रविवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला बदला सा रहा. कभी धूप तो कभी बादल आसमान में छाए रहे. मौसम विभाग ने पहले ही डिंडोरी जिले सहित कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई थी. वहीं शाम को हुई तेज बारिश से किसानों को फिर फसल खराब होने का डर सता रहा है.

बारिश से इन फसलों को हो सकता है नुकसान

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर गीता सिंह का कहना है कि तेज बारिश के कारण खेत में पकने की कगार पर पहुंच चुकी गेहूं की फसल और चना, मसूर,अलसी जैसी फसलों को नुकसान हो सकता है. समय-समय पर हो रहे मौसम में बदलाव की जानकारी और फसलों के बचाव के तरीके किसानों को कई माध्यम से बताए जाते है. बता दें कि मौसम विभाग ने डिंडौरी के लिए बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया था.

Read more -

मौसम की भविष्यवाणी: साल 2024 में भारी अकाल या भीषण बाढ़, जलती होलिका से होगा खुलासा

शिवपुरी में कश्मीर सा नजारा, खेतों में बिछी सफेद चादर, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

इस वजह से बदला मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक ट्रफ लाइन उत्तरी ओडिशा के ऊपर से छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक गुजर रही. इसके साथ ही दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी से मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में नमी ला रही हैं. इसी वजह से बारिश, ओले और तेज आंधी की स्थिति बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details