ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में बैग उठाया और डेढ़ करोड़ के जेवर पार! दमोह के मैरिज गार्डन में बड़ी वारदात - JEWELRY STOLEN IN DAMOH

शादी समारोह से करोड़ों रुपए के गहनों से भरा ट्रॉली बैग लेकर हुए रफू चक्कर, दमोह के मैरिज गार्डन में चोरों ने मारा बड़ा हाथ.

DAMOH 2 THIEF STOLE JEWELLERY BAG
गहनों से भरा बैग लेकर फिल्मी अंदाज में बाहर निकले चोर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 12:36 PM IST

दमोह: जबलपर रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में शहर के जाने-माने सेठ परिवार का शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान मौका पाकर 2 चोर गहनों से भरा ट्रॉली बैग लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मिली शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद चोरों की सरगर्मी से तलाश हो रही है.

गहनों से भरा ट्रॉली बैग ले जाते दिखे चोर

शहर और जिले में लगातार बढ़ते अपराधों के बीच एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. जबलपुर रोड स्थित एक मैरिज गार्डन से करोड़ों रुपए के गहने चोरी होने की वारदात हुई है. बता दें कि नगर के जाने-माने सेठ परिवार के सदस्य प्रभात सेठ के भतीजे और शरद सेठ के बेटे अक्षत सेठ की शादी सोमवार को होनी थी. इसी बीच एक कमरे में रखे गए कीमती सामान के साथ लाल रंग की एक ट्रॉली बैग में करीब डेढ़ करोड़ रुपए के आभूषण रखे हुए थे. जिसे मौका पाकर दो युवकों ने पार कर दिया.

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

बता दें कि 2 चोर मौका पाकर कमरे में दाखिल हुए और गहनों से भरे ट्रॉली बैग को पार करके ले गए. कमरे में बैग न मिलने पर विवाह समारोह में हड़कंप मच गया. सेठ परिवार के लोग सकते में आ गए और पूरे गार्डन में बैग की छानबीन शुरू कर दी. जब बैग नहीं मिला तब सीसीटीवी फुटेज देखा, तो उसमें पीले रंग की जैकेट पहने एक युवक बेखौफ ट्रॉली बैग लुड़काते हुए बाहर ले जाता नजर आया.उसके साथ नीले कपड़ों में एक अन्य व्यक्ति नजर आ रहा था.

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी और अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने परिजनों से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली और विभिन्न टीमों को निर्देश दिए. सोने के आभूषण डेढ़ करोड़ के ही थे, इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं हो पा रही है. पुलिस अधिकारी इस मामले में कोई बयान नहीं दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग करीब 50 लाख रुपए के जेवर सूटकेस में होने की बात कर रहे हैं.

दमोह: जबलपर रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में शहर के जाने-माने सेठ परिवार का शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान मौका पाकर 2 चोर गहनों से भरा ट्रॉली बैग लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मिली शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद चोरों की सरगर्मी से तलाश हो रही है.

गहनों से भरा ट्रॉली बैग ले जाते दिखे चोर

शहर और जिले में लगातार बढ़ते अपराधों के बीच एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. जबलपुर रोड स्थित एक मैरिज गार्डन से करोड़ों रुपए के गहने चोरी होने की वारदात हुई है. बता दें कि नगर के जाने-माने सेठ परिवार के सदस्य प्रभात सेठ के भतीजे और शरद सेठ के बेटे अक्षत सेठ की शादी सोमवार को होनी थी. इसी बीच एक कमरे में रखे गए कीमती सामान के साथ लाल रंग की एक ट्रॉली बैग में करीब डेढ़ करोड़ रुपए के आभूषण रखे हुए थे. जिसे मौका पाकर दो युवकों ने पार कर दिया.

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

बता दें कि 2 चोर मौका पाकर कमरे में दाखिल हुए और गहनों से भरे ट्रॉली बैग को पार करके ले गए. कमरे में बैग न मिलने पर विवाह समारोह में हड़कंप मच गया. सेठ परिवार के लोग सकते में आ गए और पूरे गार्डन में बैग की छानबीन शुरू कर दी. जब बैग नहीं मिला तब सीसीटीवी फुटेज देखा, तो उसमें पीले रंग की जैकेट पहने एक युवक बेखौफ ट्रॉली बैग लुड़काते हुए बाहर ले जाता नजर आया.उसके साथ नीले कपड़ों में एक अन्य व्यक्ति नजर आ रहा था.

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी और अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने परिजनों से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली और विभिन्न टीमों को निर्देश दिए. सोने के आभूषण डेढ़ करोड़ के ही थे, इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं हो पा रही है. पुलिस अधिकारी इस मामले में कोई बयान नहीं दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग करीब 50 लाख रुपए के जेवर सूटकेस में होने की बात कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.