दमोह: जबलपर रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में शहर के जाने-माने सेठ परिवार का शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान मौका पाकर 2 चोर गहनों से भरा ट्रॉली बैग लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मिली शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद चोरों की सरगर्मी से तलाश हो रही है.
गहनों से भरा ट्रॉली बैग ले जाते दिखे चोर
शहर और जिले में लगातार बढ़ते अपराधों के बीच एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. जबलपुर रोड स्थित एक मैरिज गार्डन से करोड़ों रुपए के गहने चोरी होने की वारदात हुई है. बता दें कि नगर के जाने-माने सेठ परिवार के सदस्य प्रभात सेठ के भतीजे और शरद सेठ के बेटे अक्षत सेठ की शादी सोमवार को होनी थी. इसी बीच एक कमरे में रखे गए कीमती सामान के साथ लाल रंग की एक ट्रॉली बैग में करीब डेढ़ करोड़ रुपए के आभूषण रखे हुए थे. जिसे मौका पाकर दो युवकों ने पार कर दिया.
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि 2 चोर मौका पाकर कमरे में दाखिल हुए और गहनों से भरे ट्रॉली बैग को पार करके ले गए. कमरे में बैग न मिलने पर विवाह समारोह में हड़कंप मच गया. सेठ परिवार के लोग सकते में आ गए और पूरे गार्डन में बैग की छानबीन शुरू कर दी. जब बैग नहीं मिला तब सीसीटीवी फुटेज देखा, तो उसमें पीले रंग की जैकेट पहने एक युवक बेखौफ ट्रॉली बैग लुड़काते हुए बाहर ले जाता नजर आया.उसके साथ नीले कपड़ों में एक अन्य व्यक्ति नजर आ रहा था.
- ऑयल चुराकर बिजली ट्रांसफॉर्मर कर देते थे फेल, रतलाम में पकड़े गए किसानों के गुनहगार
- 'काम नहीं मिलता, चोरी न करूं तो भूखा मर जाऊं क्या', चलती ट्रेन में यात्रियों ने चोर को बनाया बंधक
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी
इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी और अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने परिजनों से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली और विभिन्न टीमों को निर्देश दिए. सोने के आभूषण डेढ़ करोड़ के ही थे, इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं हो पा रही है. पुलिस अधिकारी इस मामले में कोई बयान नहीं दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग करीब 50 लाख रुपए के जेवर सूटकेस में होने की बात कर रहे हैं.