जबलपुर:दुर्घटनाग्रस्त हुई ओवरनाइट एक्सप्रेस की दुर्घटना की वजह की जांच शुरू हो गई है. 4 सदस्यीय दल इस दुर्घटना की जांच कर रहा है. ट्रैक को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है. रेलवे अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर यह घटना क्यों घटी क्योंकि इस ट्रैक से सुबह से शाम तक कई रेल गाड़ियां गुजरती हैं.
सोमनाथ एक्सप्रेस को लेकर इसलिए हुआ कन्फ्यूजन
जबलपुर में शनिवार की सुबह 5:50 बजे एक खबर फैली कि सोमनाथ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. दरअसल सोमनाथ एक्सप्रेस का जबलपुर आने और जाने का समय लगभग 2:00 का है. सुबह-सुबह जब यह खबर फैली तो रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तो दरअसल यह रेलगाड़ी इंदौर से चलकर जबलपुर आने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस थी. इस कंफ्यूजन की वजह वह रेक था जिसमें सोमनाथ एक्सप्रेस लिखा हुआ था. यह रेक सोमनाथ एक्सप्रेस का ही रेक था जिसे ओवरनाइट बनाकर चलाया जा रहा था. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह सामान्य प्रक्रिया है जिसमें स्टेशन पर तैयार स्थिति में खड़े हुए रेलगाड़ी के डिब्बों को दूसरे ट्रेन के साथ जोड़कर भेजा जा सकता है. जब यह दुर्घटना घटी तब कुछ लोगों ने ट्रेन में लगे हुए साइन बोर्ड पर सोमनाथ एक्सप्रेस लिखा हुआ देखा इसलिए यह समस्या खड़ी हुई.
ये भी पढ़ें: |