मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर में लगी बैंक अकाउंट की 'SALE', किराये पर लेना है तो पहुंच जाएं मध्यप्रदेश - JABALPUR BANK ACCOUNTS SOLD

जबलपुर में कुछ लोग भोले-भाले लोगों को बरगला कर उनके बैंक अकाउंट लेकर बड़ा 'खेल' कर रहे हैं. जानिए कैसे खुले मामले.

Jabalpur Bank accounts sold
जबलपुर में सायबर ठग खरीद रहे लोगों के बैंक अकाउंट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 10:03 AM IST

Updated : Jan 15, 2025, 10:35 AM IST

जबलपुर : सायबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अब सायबर जालसाजों ने सीधे-सादे लोगों को टारगेट करना शुरू किया. ऐसे भोले-भाले लोगों के बैंक अकाउंट मामूली राशि देकर खरीदे जा रहे हैं. इन बैंक अकाउंट को किराये पर लिया जा रहा है. इस प्रकार की शिकायतें मिलने पर जबलपुर पुलिस का माथा ठनका. अब पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि बैंक अकाउंट का दुरुपयोग करने के लिए इन्हें खरीदा गया और किराये पर लिया गया.

बैंक अकाउंट पहले किराये पर लिया, फिर बेच दिया

जबलपुर के रांझी पुलिस थाने में एक बार फिर बैंक अकाउंट किराए पर लेने और बेचने का मामला सामने आने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए. पीड़ित ने जबलपुर के रांझी थाने में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिन्होंने उसका अकाउंट पहले किराए से लिया, फिर उसे किसी को बेच दिया. पीड़ित को डर है कि कहीं उसके अकाउंट से कोई सायबर फ्रॉड तो नहीं हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जबलपुर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा (ETV BHARAT)

पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में क्या बताया

शहर के करौंदी मोहल्ले के रहने वाले पारस बघेल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें कहा गया है "कुछ दिनों पहले दीपक चडार और विनोद कुमार नाम के लोगों ने उससे अकाउंट किराए से लिया था. उसे बिल्कुल अंदाज नहीं है कि आखिर दीपक और विनोद अकाउंट किराए से क्यों ले रहे हैं. शुरुआत में थोड़े पैसों का लोभ दिया गया. कहा गया कि उसके अकाउंट का इस्तेमाल वे लोग खुद ही करेंगेस लेकिन उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उसका अकाउंट किसी और को बेच दिया जाएगा."

पीड़ित की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले में जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्माने बताया "दीपक और विनोद के खिलाफ केस दर्ज किया किया गया है. अकाउंट से जुड़ी सिम भी जब्त की गई है. संभावना है कि विनोद और दीपक ने कई लोगों से अकाउंट किराए से लिए हैं और इन्हें बेच दिया है. सायबर क्राइम करने वाले लोग इसी तरह के अकाउंट का इस्तेमाल पैसों के ट्रांसफर के लिए करते हैं. इन अकाउंट्स को सायबर फ्रॉड करने वाले लोग खरीद लेते हैं, जब पुलिस साइबर फ्रॉड की घटना को जांच करती है तो ऐसे मासूम लोग सामने आते हैं जिन्हें यह जानकारी ही नहीं होती कि उनके नाम से कोई बैंक अकाउंट खोला गया है."

जबलपुर में बैंक अकाउंट बेचने के मामले पहले भी सामने आए

बता दें कि जबलपुर में इससे पहले भी पुलिस के पास बैंक अकाउंट बेचने के मामले सामने आए थे, जिसमें सायबर फ्रॉड की घटनाएं भी सामने आईं. पिछली बार जब पुलिस ने गैंग को पकड़ा था तो ये घटनाएं बंद हो गई थीं. अब एक बार फिर बैंक अकाउंट किराए पर लेने की घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस को उम्मीद है कि इस बार भी कोई बड़ा खुलासा होगा. खुलासे के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया है, जो सायबर सेल के साथ जांच में जुटी है.

Last Updated : Jan 15, 2025, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details